UPKeBol : सीतापुर। रामकोट थाना इलाके में देर शाम दो शराबियों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई के बाद लोहे के राड चले। एक युवक ने दूसरे के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : शिक्षक छात्रा के साथ करता है गंदी हरकत, शिकायत करने पर देता है धमकी
थाना रामकोट के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इलाके के काशीराम कॉलोनी निवासी टिंकू कश्यप(52 )और राजेंद्र (35)के बीच बीती शाम को किसी बात को लेकर शराब पीने के दौरान आपस में झगड़ा हो गया। इस दौरान राजेंद्र ने अधेड़ टिंकू पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। हम हमला होते ही टिंकू जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल लहूलुहान टिंकू को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामकोट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
महिला के बैग से दो महिलाओं ने पार किए 14,500 रूपये, घटना सीसीटीवी में कैद
सीतापुर। महमूदाबाद नगर में पुलिस का इकबाल ध्वस्त होता जा रहा है। तीन दिन के अंदर कस्बे में टप्पेबाजी की दूसरी घटना हो गई। सोमवार को बैंक में पैसा निकालने इंडियन बैंक आई महिला के बैग में ब्लेड मारकर दो महिलाओं ने 14,500 रुपए पार कर दिए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गईं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। कस्बे के सेमरा तकिया निवासिनी रियातुल पत्नी मुन्ना 40 हजार रुपए थैले में लेकर राजकीय बालिका इंटर कालेज के पास स्थित इंडियन बैंक आई थीं। यहां वह 20 हजार रुपए जमा करने के लिए काउंटर पर लाइन लगाकर खड़ी हो गयी। इसबीच इनके पीछे दो महिलाएं लग गईं और रियातुल बगल में लटक रहे थैले में ब्लेड मार दी और 14 हजार पांच सौ रुपए निकाल लिए और फरार गईं। रियाजुल ने पैसे जमा करके जब थैला देखा तो वह ब्लेड से फटा मिला और उसमें रखे गए 20 हजार रुपयों में से महज 55 सौ रुपए मिले।
पीड़िता ने तुरंत घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो महिलाओं द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना दिखा। सूचना पर अतिरिक्त कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान, कस्बा इंचार्ज सुरेश पाल मयफोर्स बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए घटना को अंजाम देने वाली दोनों महिलाओं की फुटेज कब्जे में ले ली। पुलिस घटना को अंजाम देने वाली महिलाओं को तलाश रही है। पुलिस के लिए नगर में हो रही टप्पेबाजी की घटनाएं चुनौती बनती जा रही हैं।
टप्पेबाजी की घटनाएं, पुलिस के लिए चुनौती
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व 17 सितंबर को टप्पेबाजों ने कस्बे में फतेहपुर मार्ग स्थित अतुल पेट्रोल पंप पर खड़ी गैस वितरण करने वाली गाड़ी में रखी 40 हजार की नकदी पार कर दी थी। पुलिस अभी तक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि दूसरी घटना हो गई। इस संबंध में कोतवाल ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, बैंक के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना को अंजाम देने वालों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : शिक्षक छात्रा के साथ करता है गंदी हरकत, शिकायत करने पर देता है धमकी