- गोण्डा से एक, कैसरगंज से दस ने नामांकन फार्म खरीदे, गोण्डा से दो और कैसरगंज दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन
One from Gonda, ten from Kaiserganj bought nomination forms, two candidates from Gonda and two from Kaiserganj filed their nominations : गोण्डा। मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, देवीपाटन मंडल में चुनावी सरगर्मिया बढ़ रही है। गोण्डा से एक, कैसरगंज से दस प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म अब तक खरीदे हैं, जबकि गोण्डा से दो और कैसरगंज दो उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपना पर्चा भी दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें : 43.43 करोड़ की मालिकन हैं मेनका गांधी, रायफल के अलावा बैंक में 2.82 करोड़ रुपए के हैं जेवरात
संसदीय सीट गोण्डा से एक और कैसरगंज सीट के लिए दस लोगों ने फार्म खरीदे। वहीं गुरुवार को इसी क्रम में राजाराम निवासी भोपतपुर दुर्जन पुर तरबगंज ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा गोण्डा से एक सेट फार्म लिया, अरुण कुमार सेन निवासी निकट खोया मण्डी नवाबगंज ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा ने स्वयं लोकसभा कैसरगंज से निर्दलीय एक सेट फार्म लिया, जबकि विनय सिंह निवासी- 85 नवाबगंज गोण्डा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया।
विश्ननोहरपुर नवाबगंज निवासी संजीव कुमार सिंह ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया, विनीत कुमार सिंह निवासी विश्ननोहरपुर नवाबगंज ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म निर्दलीय लिया, रेखा भूषण निवासी नरायण नगर इन्दिरा नगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया जबकि किसान क्रांति दल पार्टी से, सुरेश मिश्रा निवासी आवास विकास कालोनी गोण्डा ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया।
संभावित भाजपा चन्द्र प्रकाश सिंह निवासी सोनौली मोहम्मद पुर ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया निर्दलीय, भाजपा पार्टी से करन भूषण सिंह निवासी विश्ननोहरपुर नवाबगंज ने लोकसभा कैसरगंज सीट से चार सेट फार्म लिया, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गोविंद राय निवासी विनयखंड गोमती नगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया, वहीं संभावित कांग्रेस पार्टी से चांद खान निवासी फैजाबाद रोड गोण्डा ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया।
तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
गोण्डा से दो तथा कैसरगंज एक प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें श्रेया वर्मा ने लोकसभा गोण्डा से समाजवादी पार्टी से तीसरा सेट नामांकन किया,
मोहम्मद शाकिर निवासी इमामबाड़ा शहर गोण्डा ने लोकसभा गोण्डा से निर्दलीय नामांकन किया, नरेन्द्र पाण्डेय निवासी इन्द्रानगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से बीएसपी पार्टी से दूसरा सेट नामांकन किया।