- बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के लिए न्यूज़ संस्था ने संभाला मोर्चा… देखें Video
- कतर्नियाघाट के हाथी प्रभावित गांवों में अलर्ट मोड पर तैनात हुई गजमित्रों की टीम
उवेश रहमान
बहराइच। बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी से सटे गाँवो में मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के लिए न्यूज़ संस्था ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके लिए कतर्नियाघाट के हाथी प्रभावित गांवों में गजमित्रों की टीम अलर्ट मोड पर तैनात हुई है। अभियान के तहत प्रभावित गांवों के लोगों को जागरुक करते हुए आने वाले जंगली हाथियों से सुरक्षा के उपाय बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मानव जीवन के लिए आवश्यक है वन्य जीव की सुरक्षा और संरक्षा : दबीर हसन… देखें Video
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल इलाके में नेपाल के रॉयल बर्दिया नेशनल पार्क से एक बार फिर जंगली हाथियों की दस्तक शुरू हो चुकी है। हाथियों का मूवमेंट कतर्नियाघाट व निशानगाड़ा रेंज के दो दर्जन से अधिक गांवों में बढ़ चुका है।
कतर्नियाघाट जंगल के अंतर्गत आने वाले गांव आम्बा, बरदिया, विशुनापुर, फकीरपुरी, रमपुरवा, जमुनिहा, कारीकोट, मटेही व भवानीपुर समेत थाना सुजौली क्षेत्र के कई गांव हाथियों से प्रभावित है, जहां किसानों की फसलों व उनके घरों नुकसान पहुचाने की घटना लगातार हो रही है।
ऐसे में कई मानव-हाथी संघर्ष की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है जिसको लेकर वन विभाग द्वारा हाथियों के संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था न्यूज़ को आगे किया गया है। न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक के नेतृत्व में हाथी प्रभावित दस गांवों में गजमित्रों की टीम गठित कर उन्हें तैनात किया गया है। गजमित्रों की टीम प्रतिदिन वन कर्मियों के साथ गांव में पेट्रोलिंग कर हाथियों को सुरक्षित गांव से बाहर भगाने का कार्य किया जा रहा है।
इसके लिए गजमित्रों की टीम को लगातार प्रशिक्षण देकर उन्हें एक्टिव किया जा रहा है साथ ही उन्हें पेट्रोलिंग में काम आने वाले जरूरी सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। गुरुवार को वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन अभिषेक ने गजमित्रों की टीम के साथ बैठक कर उन्हें हाथियों के मूवमेंट की ताजा स्थिति जानी और उनके संरक्षण व ग्रामीणों में सतर्कता को लेकर चर्चा की गई।
यहां देखें Video 👇
इस मौके पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन, राजा हसन, फील्ड सहायक मंसूर अली, जयनारायण, सुरेश कुमार मौर्य, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
हाथी प्रभावित गांवों में नाइट पेट्रोलिंग कर रही है गजमित्रों की टीम
बहराइच के कतर्नियाघाट में जंगल इलाके में इन दिनों नेपाल की जंगली हाथियों का मूवमेंट काफी बढ़ गया है। ऐसे में मानव-हाथी संघर्ष को रोकने को लेकर हाथी प्रभावित गांवों में गजमित्रों की टीम का गठन किया गया है जो प्रभावित गांवों में अलर्ट मोड पर हैं। गजमित्रों की टीम द्वारा नाइट पेट्रोलिंग कर लोगों के सतर्क व जागरूक करने के साथ ही हाथियों को गांव से बाहर भगाने का काम कर रही है। 👉अभिषेक (प्रोजेक्ट मैनेजर, न्यूज़)
यह भी पढ़ें : मानव जीवन के लिए आवश्यक है वन्य जीव की सुरक्षा और संरक्षा : दबीर हसन… देखें Video