- बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के कतर्नियाघाट और धर्मापुर रेंज में नए रेंजर की हुई तैनाती
- डिप्टी रेंजर के पद से पदोन्नत हुए रेंजर संभालेंगे कार्यभार
उवेश रहमान : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में स्थित कतर्नियाघाट और धर्मापुर रेंज में अरसे से रेंजर की कुर्सी खाली चल रही थी। दोनों रेंजो के कतर्नियाघाट और धर्मापुर रेंज में डिप्टी रेंजर के पद से पदोन्नत हुए नए रेंजरों के हाथों में रेंज की कमान सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों के साथ योगा कर मनाया योग दिवस
आपको बतादें कि कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के कतर्नियाघाट रेंज में अनूप कुमार रेंजर के पद पर तैनात थे, रेंजर अनूप का तबादला बीते दिनों लखनऊ मुख्यालय कर दिया गया था जिसके बाद डिप्टी रेंजर रामकुमार को कतर्नियाघाट रेंज का प्रभार सौंपा गया था। लेकिन अब पुनः कतर्नियाघाट रेंज में रेंजर की तैनाती कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक डिप्टी रेंजर के पद से पदोन्नत हुए रेंजर मनोज कुमार को रेंज की कमान सौंपी गई है। वहीं धर्मापुर रेंज के रेंजर मोबीन आरिफ को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में विभागीय कार्यवाही के बाद अब यहां भी नए रेंज अफसर के रूप में तैनाती कर दी गई है। धर्मापुर रेंज में भी डिप्टी रेंजर के पद से पदोन्नत हुए रेंजर वेद प्रकाश रतूड़ी को रेंज की कमान सौंपी गई है।