- नया भारत छेड़ता नहीं लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता भी नहीं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित कर सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कटेहरी में चुनावी सभा के मंच से सपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि पीडीए का असली नाम प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है। सीएम योगी ने कहा कि नया भारत छेड़ता नहीं लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता भी नहीं है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में दिल्ली जा रही बस से एटीएस ने दो संदिग्धों को उतारकर हिरासत में लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कटेहरी में रविवार को विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में रामदेव जनता इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष पहले बंटे थे तो कमजोर थे। आज एकजुट हुए तो मंदिर भी बन गया और देश की सीमा भी सुरक्षित हो गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जनता ने तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाया है। जनता को पता है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन देश के लिए खतरनाक है।
सीएम योगी ने कहा पहले चीन और पाकिस्तान घुसपैठ करता था। जिसके विरुद्ध हम लोग संसद में आवाज उठाते थे पर सरकार संबंध खराब होने का हवाला देती थी लेकिन अब दुश्मन की धज्जियां उड़ा दी जाती हैं। सर्जिकल स्ट्राइक होती है। अब नया भारत है। छेड़ता नहीं लेकिन छोड़ता भी नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। कन्नौज गया तो पता चला कि बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम सपा ने बदल दिया था। हमने बाबा साहब के सम्मान में फिर से नामकरण कर दिया। इन्होंने एससी-एसटी की छात्रवृति रोक दी थी, हमने बहाल किया। क्योंकि हम सबका साथ सबका विकास पर काम कर रहे हैं।
सीएम योगी बोले पीडीए का असली नाम प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है। कहा कि जो जितना बड़ा अपराधी होगा, वह इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा। इसी जिले का अपराधी खान मुबारक इनके साथ था। बीजेपी में जातिवाद और परिवारवाद नहीं है। सभा मंच से सीएम ने कटेहरी के अच्छे विकास का जिम्मा लिया। कहा कि अयोध्या के साथ यहां का भी विकास होगा
सीएम की जनसभा में इनकी रही मौजूदगी
कटेहरी में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में मुख्य रूप से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक कपिल देव वर्मा, ज्ञान सागर सिंह, विधान सभा प्रत्याशी धर्म राज निषाद, विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम सिंह, पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी, चंद्रिका प्रसाद, यमुना चतुर्वेदी, शिव नायक वर्मा, दुर्गा प्रसाद तिवारी ने अपना विचार रखा। संचालन जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह ने किया। जन सभा में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, डॉ राना रणधीर सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, डॉ रजनीश सिंह, विमलेंद्र प्रताप सिंह, सुमन पाण्डेय, रफत एजाज, जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव, सुरेश कन्नौजिया, दिलीप पटेल देव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, संजय सिंह, दीपक तिवारी, विनय पाण्डेय, पंकज वर्मा, सुनील पासवान, इंद्रेश निषाद, चेयर मैन चंद्र प्रकाश यादव, ओमकार गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा मौसम, संजय सिंह, राम किशोर राजभर, इंद्र मणि शुक्ल एडवोकेट, डॉ विनोद कुमार, डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह, सतपाल पटेल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में दिल्ली जा रही बस से एटीएस ने दो संदिग्धों को उतारकर हिरासत में लिया