UPKeBol : सीतापुर/लखीमपुरखीरी। यूपी के सीतापुर और लखीमपुर जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। सीतापुर में जहां संपत्ति के लिए ताई और ताया ने नाबालिग भतीजे की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को फंदे पर लटका दिया और फिर सभी फरार हो गए वहीं लखीमपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़कर लौट रहे दो मासूम बच्चों को अज्ञात लोगों ने अगवा कर बोरी में बांधकर गन्ने के खेत में डाल दिया। दोनों घटनाओं में पुलिस ने तफ़्तीश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ की प्रदर्शनकारी डायल 112 की महिला कर्मियों पर योगी सरकार सख्त, पांच नामजद समेत दो सौ पर FIR
यूपी के सीतापुर जिले के नैमिषारण्य थाना अंतर्गत लेखनापुर ग्रामपंचायत के ग्राम बीबीपुर में एक नाबालिग की संपत्ति के लालच में हत्या कर दी गई। नाबालिक के नाना ने संपत्ति के लालच में हत्या का आरोप नाबालिग भांजे के ताऊ पर लगाया है ।
आपको बता दें कि बुधवार को सुबह दस बजे बीबीपुर स्थित मकान में नाबालिग का शव घर में मिला है। चौदह वर्षीय नाबालिक रानू पुत्र छोटे के मां की काफी पहले मौत हो चुकी है। पिता राजस्थान में रहते हैं। रानू अपने ताऊ के पास रहता था। सुबह रानू का शव पेड़ की डाल से बँधा मिला। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब हो कि मृतक की माँ का कई वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है वहीं मृतक का पिता राजस्थान में मजदूरी करता है जिससे चलते मृतक अपने ताऊ सुरेश के पास रहता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मृतक के नाना ने स्थानीय थाने मे प्रार्थना पत्र देकर रानू के ताऊ और ताई पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना के बारे में स्थानीय लोगो द्वारा दबी जुबान मे सम्पति के लालच में हत्या करने की बात की जा रही है वहीं घटना के बाद से मृतक के ताऊ ताई फरार बताए जा रहे है। थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय ने बताया कि नाना की तहरीर की आधार पर जांच की जा रही है। फरार ताऊ और ताई की तलाश में भी छापेमारी चल रही है।
दो बच्चों का अपहरण कर बोरी में बांध कर गन्ने के खेत में डाला
बच्चों को रहस्यमय तरीके से अगवा कर बोरी में बांधकर गन्ने के खेत में डालने की घटना लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के ग्राम इकघरा की हैं। गांव के दो बच्चे अपने घर से आंगनवाड़ी केंद्र पर पढ़ने गये थे,जब वह छुट्टी के बाद घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई, और आंगनवाड़ी केंद्र जाकर पूंछा, तब पता चला कि बच्चे घर समय से चले गये हैं।
फिर बच्चे घर न मिलने पर परिजन बच्चों को ढूंढते हुए, खेतों की तरफ गये जहां ग्रामीणों के सहयोग से करीब सायं 5 बजे सुरेश बाबू निवासी ढंढेल के गन्ने के खेत में दोनों बच्चे एक प्लास्टिक की बोरी में बन्द मिले।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची उचौलिया पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर उचौलिया थाने ले आयी, जहां पर परिजनों को सौप दिया गया। एक बच्चा अनिकेत 5 वर्ष पुत्र अवनीश बोरी में बंद था उसके मुँह पर टेप लगा था व पैर बंधे हुए थे, दूसरा बच्चा अंकित 5 वर्ष पुत्र इंद्रपाल बोरी से बाहर था।