UPKeBol : रायबरेली। घर में किशोरी को अकेला देखकर पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर किशोरी के साथ अश्लीलता करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर पड़ोसी युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घर पहुंचे पिता को जब घटना की जानकारी हुई तो पिता पड़ोसी युवक के घर घटना का उलाहना लेकर पहुँच गया। इस पर गुस्सा आरोपी ने किशोरी के पिता की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : नवरात्र समापन पर यहां लगेगा किन्नर-अर्धनारीश्वर मेला, आयोजित होगा भोज
आपको बता दें कि जिले के खीरों थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उसकी किशोर वय बेटी के साथ जबरन दुराचार करने की कोशिश की। किशोरी के विरोध करने पर युवक ने किशोरी को गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी युवक के घर शिकायत करने पहुंचे पीड़िता के पिता को भी आरोपी ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि बीते शाम लगभग छः बजे मैं अपने घर पर अकेली थी। मेरे परिजन खेतों में काम कर रहे थे। तभी मेरे पड़ोसी सतनाम लोधी ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ जबरन दुराचार करने की कोशिश की। मैंने विरोध किया तो उसने मुझे गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों को घर की ओर आता हुआ देखकर आरोपी युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
देर शाम मेरे पिता पड़ोसी के घर शिकायत करने पहुंचे तो उसने मेरे पिता को भी पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
यह भी पढ़ें : नवरात्र समापन पर यहां लगेगा किन्नर-अर्धनारीश्वर मेला, आयोजित होगा भोज