Neha Singh Rathore : Bihar News: समस्तीपुर। देश की लोकप्रिय लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने “भीख नाहीं हक सरकार मांगि ला, बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगि ला” गीत गाकर बिहार के समस्तीपुर ताजपुर में आयोजित मुशायरा की महफिल को लूट लिया। लगभग डेढ़ घंटे तक नेहा सिंह राठौर ने अपने समसामयिक लोकगीतों की प्रस्तुति की। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ का किस तरह प्यार नेहा सिंह राठौर के लोकगीतों को मिल रहा है। लोकगीत गायिका नेहा ने ताजपुर में आयोजित मुशायरे की वीडियो अपनी X पर पोस्ट करते हुए लिखा भी है कि “भीड़ नहीं थी.. जनसैलाब था वो! इतनी मुहब्बत का शुक्रिया समस्तीपुर! आभार!”
यह भी पढ़ें : बहराइच में हुए सड़क एक्सीडेंट में एक की मौत, छः घायल
आपको बताते चलें कि लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर बिहार के मुंगेर से ताल्लुक रखती हैं। बिहार के समस्तीपुर ताजपुर में शुक्रवार को मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन था। आयोजक फैज खान की ओर से लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को भी आमंत्रित किया गया था।
लोकगीत गायिका का नेहा सिंह राठौर को सुनने के लिए दूरदराज से लोग कार्यक्रम में पहुंचे थे। देर रात लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को आमंत्रित किया गया तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दर्शक और श्रोता नेहा सिंह राठौर का नाम सुनकर झूम उठे।
भीड़ नहीं थी.. जनसैलाब था वो! इतनी मुहब्बत का शुक्रिया समस्तीपुर! आभार! 😊🙏#nehasinghrathore #samastipur #bihar #fans #bhojpuri #thanks #viralreels #reelsindia #trendingreels #viralvideo #viral #lokgeet #folksong #music pic.twitter.com/QAEOERA43Q
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) December 1, 2023
लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने “भीख नाहीं हक सरकार मांगि ला, बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगि ला” गीत से प्रस्तुति शुरू की तो श्रोता झूम उठे। इसके बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि 9 मिनट 40 सेकंड के वीडियो में नेहा सिंह राठौर की ओर से कई समसामयिक लोकगीतों की प्रस्तुति की गयी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में हुए सड़क एक्सीडेंट में एक की मौत, छः घायल