- बहराइच में बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, 20 मिनट तक संघर्ष कर बचाई बेटी की जान
- माँ के साथ खेत में काम रही बालिका पर तेंदुए ने दिनदहाड़े किया था हमला, गंभीर रूप से घायल
Mother fought with a leopard to save her daughter in Bahraich, fought for 20 minutes and saved her daughter’s life : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच में गुरुवार को खेत में मां के साथ काम कर रही बालिका पर तेंदुए ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। बेटी को बचाने के लिए माँ तेंदुए से भिड़ गई, मां ने 20 मिनट तक तेन्दुए से संघर्ष कर बेटी की जान बचाई। हमले में बालिका गंभीर रूप से जख्मी हुई है, उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को सात साल की सजा, 50 हजार जुर्माना… देखें Video
ग्राम पंचायत रमपुरवा के बनकटी गांव निवासी 10 वर्षीय रंजना पुत्री शेर बहादुर अपनी मां ऊषा के साथ आज दोपहर को गेंहू के खेत से घास काटने गयी थी। इस दौरान खेत में छिपे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया तभी बेटी को बचाने के लिए मां तेंदुए से भिड़ गई। इस दौरान करीब 20 मिनट तक तेन्दुए से संघर्ष कर मां ने बेटी को तेंदुए से छुड़ा लिया लेकिन तेंदुए के हमले में बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गई।
मां की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग लाठी डंडा लेकर दौड़े, इस पर हमलावर तेंदुआ जंगल से सटे खेत में छिप गया। आनन-फानन में बालिका को पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया जहाँ से उसे सीएचसी मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया। बालिका के सिर और पीठ पर भारी जख्म हुए हैं। घटना की सूचना रेंज कार्यालय को दी गई है लेकिन अभी तक वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंच सके हैं।
यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को सात साल की सजा, 50 हजार जुर्माना… देखें Video