UPKeBol : हरदोई। शादी के बाद दहेज़ की मांग करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात सुन कर बेटी का हाल-चाल लेने उसकी ससुराल पहुंची मां और बहन को वहां बंधक बना लिया गया, इतना ही नहीं उनकी पिटाई भी कर दी। मामला टड़ियावां थाने के जिगनिया खुर्द का बताया गया है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला की बेटी के पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : जानिए कौन थे राजा महमूदाबाद, शत्रु संपत्ति के लिए सरकार से किया संघर्ष
बताया गया है कि कोतवाली देहात के नयागांव मुबारक पुर निवासी अज़मत की पत्नी फूल जहां ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उसने इसी साल 9 जून को अपनी बेटी की शादी जिगिनिया खुर्द निवासी नसीम के पुत्र नज़ीम के साथ की थी। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज़ के लिए उसकी बेटी को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित करने लगे।
पुलिस ने मां की तहरीर पर बेटी के पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
टड़ियावां थाने के जिगनिया खुर्द का मामला, एसआई ने शुरू की जांच
फूल जहां ने आगे बताया कि इसका पता होने पर वह बुधवार को बड़ी बेटी हाशमी पत्नी सलमान और कुछ रिश्तेदारों के साथ वह जिगिनिया खुर्द पहुंची, जहां पर उसका दामाद नज़ीम गाली-गलौज करने लगा। उसी बीच उसके पिता नसीम ने कुछ गांव वालों की मदद से दरवाज़े बंद कर बंधक बना लिया और पिटाई कर दी। जिससे उसकी बड़ी बेटी हाशमी को काफी चोंटे पहुंची।
टड़ियावां पुलिस ने दी गई तहरीर पर महिला की बेटी के पति नज़ीम, ससुर नसीम, सास मदीना और देवर छोटा के खिलाफ धारा 498-ए/323 और दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3/4 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच एसआई संतोष कुमार को सौंपी गई है। एसआई श्री कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें : जानिए कौन थे राजा महमूदाबाद, शत्रु संपत्ति के लिए सरकार से किया संघर्ष