UPKeBol : बहराइच। यूपी के बहराइच जिला अंतर्गत नानपारा कोतवाली क्षेत्र में मनबढ़ो का उत्पात देखने को मिला है। पहले मनबढ़ो ने बाइक से ठेलिया चालक को टक्कर मारी फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराए गए तेलिया चालक को पीटने बाइक सवार लाठी-डंडा व धारदार हथियारों से लैस होकर अस्पताल पहुंच गए। मनबढ़ो ने अस्पताल में उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की। घायल ठेलिया चालक को पीटा, ठेलिया चालक के परिजनों ने विरोध किया तो उन्हें भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित, देखें वीडियो
- पहले बाइक से ठेलिया को टक्कर मारी, फिर अस्पताल में भर्ती ठेलिया चालक और उसके परिजनों को पीटा
- माता-पिता करते रहे मिन्नत लेकिन नहीं पसीजा दिल, अस्पताल में रही अफरा-तफरी, दो गिरफ्तार
दिनेश की देखभाल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी आए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती दिनेश का इलाज चल रहा था तभी देर रात भोपतपुर गांव निवासी वही बाइक सवार अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर के आ धमके।
युवकों ने अस्पताल में उत्पात मचाते हुए पहले तोड़फोड़ की फिर वार्ड में भर्ती ठेलिया चालक दिनेश को पहुंच कर पीटने लगे। परिवार के लोगों ने विरोध किया तो उन्हें भी लाठी डंडों से मारा पीटा।
इस हमले में ठेलिया चालक दिनेश के साथ ही उसके माता-पिता, भाई वह अन्य सदस्य जख्मी हुए हैं। मनबढ़ो के उत्पात के चलते अस्पताल में आधी रात तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से उत्पतियों की पहचान की। रात में ही दिनेश के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि आरोपियों को पड़कर पूछताछ की जा रही है अन्य आरोपी फरार हैं उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है।
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित, देखें वीडियो