हापुड़। एक व्यक्ति ने तमिलनाडु के चेन्नई स्थित कंपनी से धोखाधड़ी कर मकान को गिरवी रखकर 1.51 करोड़ रुपये का लोन ले लिया। आरोपित ने पहले से ही मकान पर 1.50 करोड़ रुपए का बैंक लोन लिया हुआ है। धोखाधड़ी कर आरोपित ने कर्मचारियों को बैंक की फर्जी एनओसी व नो-ड्यूस प्रमाण पत्र दे दिया। मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पांच नामजद व पांच अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट हुई है।
कर्मचारी पुनीत गोगिया ने बताया कि मथुरावोयल के पूनमल्ली हाईरोड स्थित मेघ टावर में फूलरटोन इंडियन क्रेडिट लिमिटेड कंपनी का कार्यालय है। दिल्ली के कनॉट प्लेस पीवीआर प्लाजा के तीसरे फ्लोर पर भी कंपनी कार्यालय है। कंपनी विभिन्न प्रकार के लोन देने का काम करती है। पुनीत ने बताया कि उसे फूलरटोन इंडियन क्रेडिट लिमिटेड कम्पनी की ओर से लोन संबंधी समस्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।
पुनीत ने कहा कि कोतवाली नगर के आलोक कॉलोनी निवासी प्रफुल्ल कुमार ने कंपनी से तीन पर्सनल लोन लिए हुए थे। मकान पर 20 जुलाई 2021 को प्रफुल्ल ने एक्सिस बैंक की हापुड़ शाखा से 1.50 करोड़ रुपए का लोन लिया व जमा कर दिया। कुछ समय पहले नया लोन के लिए प्रफुल्ल अपनी पत्नी सुरभि, अनिल, मृदुला रानी, दिल्ली के मनोहर मेसन अजमेरी गेट स्थित मैसर्स मिटेलोन मार्केटिंग के संचालक व पांच अज्ञात आरोपितो के साथ कनॉट प्लेस स्थित कंपनी के कार्यालय पर आए थे।
लोन के लिए अनुरोध पर कर्मचारियों ने प्रफुल्ल से जमा किए गए लोन के संबंध में बैंक की एनओसी व नो-ड्यूज प्रमाण पत्र मांगा। जिसे उन्होंने उपलब्ध करा दिया। कागजी प्रक्रिया के बाद 31 जुलाई 2022 को कंपनी ने प्रफुल्ल को 1 करोड़ 51 लाख 63 हजार 575 रुपए का लोन स्वीकृत कर दिया।
कंपनी द्वारा रूपयो को मार्केटिंग (पार्टनरशिप फर्म) के एक्सिस बैंक के अकाउंट में भेजा गया था। बाद में पता चला कि आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज़ प्रमाण पत्र फर्जी ढंग से बनाये गये थे। इसके बाद कंपनी कर्मचारी आरोपित के घर पहुंचे और शिकायत की इस पर आरोपितों ने उन्हें हत्या की धमकी देकर भगा दिया। मामले में एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें : तार फेंसिंग कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर, ठेकेदार कर रहे मनमानी, वन विभाग के अधिकारी भी शिकायत को कर रहे अनसुना : जंग हिंदुस्तानी