अंबेडकरनगर। एक तो युवा खून दूसरे बारात का जोश, ऊपर से शराब का नशा, इन तीनों के प्रभावी होने पर इस कदर हंगामा हुआ की शादी की खुशी में खलल पड़ गया। शराब ने शादी की रौनक बिगाड़ दी। बीयर की बोतलों से हमला हुआ, मारपीट में दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हो गए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह शादी की रस्म निभाई जा सकी।
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के आगे बारी-बारी से कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान
आपको बताते चलें कि शराब के नशे में धुत बारातियों ने वाद विवाद के बीच एक घराती युवक के सिर पर बियर की बोतल मारकर घायल कर दिया। खून से लथपथ युवक की दशा देख बाराती और घराती दोनों आपस में भिड़ गए। दोनो पक्षों के बीच हो रही मारपीट में कई बाराती और घराती चोटहिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस कुछ बारातियों और डीजे को थाना लेकर चली गई। घर पर दोनो पक्षों के बीच हुई मान मनौवल के बाद शादी की रस्में पूरी की गई।
घटना अम्बेडकरनगर जिले में मालीपुर थाना क्षेत्र के धमरूवा बाजार में बुधवार रात को घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धमरूआ बाजार निवासी शक्ति प्रसाद अग्रहरी की बेटी की शादी बुधवार को थी। बारात कटका थाना के दुलहुपुर गांव निवासी बच्चू लाल गुप्ता के घर से आई थी।
द्वार पूजा के दौरान बाराती डीजे की धुन पर थिरकते दुल्हन के घर पहुंचे। बारात और दुल्हन पक्ष के लोग द्वार पूजा में व्यस्त थे उधर डीजे चालक शराब के नशे में धुत्त डीजे वाहन बैक करने लगा। इस पर डीजे वाहन बैक करते समय एक गड्ढे में फंस गया। गड्ढे में डीजे वाहन फसने के कारण चालक घरातियो को बुरा भला कहकर अपमानित करने लगा। वहां खड़े घराती आयुष मोदनवाल ने जब चालक की गलती का आरोप लगा विरोध शुरू किया तो वहां खड़े बाराती युवकों ने डीजे चालक का साथ देते हुए आयुष के साथ मारपीट शुरू कर दिया।
जब तक बीच बचाव को अन्य घराती आते किसी बाराती ने आयुष के सिर पर बियर की बोतल से मार दिया। सिर में बोतल लगने से आयुष का सिर कई स्थान से फट गया। खून से लथपथ आयुष को इलाज के लिए तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। मारपीट से अफरा तफरी मच गई। बारात जनवासे में पहुंच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस डीजे वाहन और दो तीन बारातियों को थाना लेकर चली गई। काफी मान मन्नौवल के बाद विवाह की रस्म अदा की गई। गुरुवार को दोनो पक्षों में थाना में सुलह समझौता हो गया। थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि घराती और बाराती के बीच सुलह हो गया।
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के आगे बारी-बारी से कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान