Atul Awasthi : World Cup 2023 Final Match Prediction : UPKeBol : इस समय वर्ल्ड कप (World Cup) की खुमारी सभी पर चढ़ी हुई है। क्रिकेट मैच शुरू होते ही मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप तथा टीवी पर निगाहें गड़ जाती हैं। भारतीय टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं एक भी नहीं हारा है। ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के जेहन में एक सवाल उठ रहा होगा कि World Cup 2023 का फाइनल क्रिकेट मैच किस टीम के बीच खेला जाएगा। तो इसकी भी भविष्यवाणी हो चुकी है। भविष्यवाणी करने वाले हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन। लियोन की भविष्यवाणी सच होगी या नहीं इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : वाराणसी की गायिका से दुराचार मामले में बाहुबली पूर्व विधायक को 15 वर्ष की सजा
World Cup 2023 शुरू होने के साथ ही सभी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले तक कौन सी टीमें पहुंचेंगी। तो सवालों पर विराम लगाते हुए भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर अब तक खेले गए सभी सात मैचो में विजय श्री हासिल की है। टीम इंडिया (Team India) के बेहतर प्रदर्शन के चलते उसकी सेमीफाइनल में एंट्री हो चुकी है।
वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 33 रनों से शिकस्त दी। वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम 21 रनों से मैच जीत गई।
हालांकि इस मैच के पूर्व ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Australian spinner Nathan Lyon) की भविष्यवाणी सामने आ चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन ने कहा है कि निःसंदेह टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर रही है, टीम इंडिया ने सभी 7 मैच जीते हैं, इसके साथ ही उसकी एंट्री सेमीफाइनल में हो चुकी है। ऐसे में अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।
लियोन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक चार मैच जीते हैं जबकि दो क्रिकेट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि शनिवार को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाया है फिर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को अभी 2 मैच और खेलने हैं, अगर इन दो मैचों में से एक भी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया तो ऑस्ट्रेलिया की भी एंट्री सेमीफाइनल में हो जाएगी।
Australian spinner Nathan Lyon ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही देखा जाएगा। लियोन ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी के साथ इस बात को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मेरी पसंद है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखना काफी रोमांचक होगा।
भारत ने अब तक इन देशों को है हराया
वर्ल्ड कप 2023 के अब तक खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अबतक पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम को हराया है। हार्दिक पांड्या टीम से बाहर है इसके बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम बन गई है।
आज साउथ अफ्रीका से होगा भारत का मुकाबला
भारतीय टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए दो मैच और खेलने हैं। आज रविवार पांच नवंबर को भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से होगा जबकि 12 नवंबर को नीदरलैंड्स टीम के साथ भारतीय टीम खेलेगी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी की गायिका से दुराचार मामले में बाहुबली पूर्व विधायक को 15 वर्ष की सजा