- कैसरगंज बीजेपी प्रत्याशी के काफिले की कार नें बाइक को मारी टक्कर दो बच्चों की मौत
- कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट हुआ हादसा
- नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट’ के नाम पर रजिस्टर्ड है कार, वर्ष 2021 में खत्म हो चुका है इंश्योरेंस
गोंडा। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की फार्चूनर कार नें बुधवार सुबह कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट बाइक को सामने से टक्कर मारी। बाइक सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक का घायल बताया जा रहा है। कार के चालक को पुलिस नें हिरासत मे ले लिया है जबकि उसमें बैठे अन्य लोग फरार हो गए। दुर्घटनाग्रस्त कार नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट’ के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है, वहीं कार का इंश्योरेंस वर्ष 2021 में खत्म हो चुका है।
यह भी पढ़ें : 16 जून को होगा गंगा दशहरा 13 जून से बहराइच में लगेगा प्रसिद्ध कारीकोट मेला
आपको बताते चलें कि बुधवार सुबह 9:00 बजे के आसपास कैसरगंज संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी करन भूषण सिंह अपने काफिले के साथ कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर जा रहे थे। भाजपा प्रत्याशी का काफिला जब हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट जहूरपुर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को काफिले में शामिल कार संख्या यूपी 32 HW 1800 नें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, कार दोनों युवकों को रौदते हुए आगे जाकर रुकी।
प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, मृतकों की पहचान रेहान और शहजाद के रूप में हुई है। हादसे में कर की चपेट में आकर सड़क पर जा रहा है एक और युवक घायल बताए जा रहा है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग दौड़े। सूचना पाकर करनैलगंज कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यहां देखें Video 👇
अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा पश्चिमी राधे श्याम राय ने बताया कि दोनों युवकों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल के दौरान प्रथम दृश्टया फार्चूनर कार के नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट’ के नाम पर रजिस्टर्ड होने का पता चल रहा है, कार का इंश्योरेंस वर्ष 2021 में खत्म हो चुका है।
मृतक रेहान की मां नें दर्ज कराया केस
हादसे में दम तोड़ने वाली रेहान की मां चंदा बेगम की तहरीर पर कर्नलगंज कोतवाली में पुलिस ने केस दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक राधे श्याम राय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को बरामद कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य मामलों की जांच की जा रही है।
बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ा है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि जिस कार से दुर्घटना हुई है वह कार नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट’ के नाम पर रजिस्टर्ड हो है, नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संस्थान है।
यह भी पढ़ें : 16 जून को होगा गंगा दशहरा 13 जून से बहराइच में लगेगा प्रसिद्ध कारीकोट मेला