बहराइच में मासूमों के साथ दुष्कर्म की वारदातें बढ़ी, अब एक और बालिका हुई दरिंदगी का शिकार
- पुलिस अधीक्षक ने देर रात जिला अस्पताल पहुंच कर लिया बालिका का हाल, आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार
Incidents of rape with innocent people increased in Bahraich, now another girl becomes victim of cruelty : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में अचानक मासूमों के साथ दरिंदगी बढ़ गई है। पहले नानपारा फिर कैसरगंज और अब बहराइच शहर के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र में सिरफिरे युवक ने एक मासूम बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया है। बालिका को गंभीर हालत में जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक को पुलिस ने दबोच लिया है वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी होते ही देर रात जिला महिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बालिका का हाल-चाल लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बालिका की हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें : भाजपा की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 195 प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की हरी झंडी
बहराइच जिले में मासूमों के साथ दरिंदगी की वारदातें अचानक बढ़ी है, एक माह में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की तीसरी वारदात सामने आई है। इसके बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पहले नानपारा कोतवाली फिर कैसरगंज और अब दरिंदगी का ताजा मामला दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र से सामने आया है।
बहराइच शहर के दरगाह थाना अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी छह वर्षीय बालिका शनिवार को दोपहर बाद घर के सामने खेल रही थी तभी मोहल्ले के एक युवक ने बालिका को खिलाने पिलाने का लालच देकर अपने पास बुलाया फिर उसे अगवा कर नानपारा मार्ग पर स्थित आजाद इंटर कॉलेज के पीछे सुनसान स्थान पर ले गया। वहां पर युवक ने बालिका को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर अपनी हवस का शिकार बनाया।
दुष्कर्म की घटना के बाद बालिका लहूलुहान हो गई इस पर युवक बालिका को अर्ध बेहोशी की हालत में मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बालिका की चीख और कराहने की आवाज सुनकर कुछ देर बाद आसपास के लोग पहुंचे तो सूचना दरगाह थाना को दी गयी। लोगों की सूचना पर देर शाम मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को मौके से बरामद कर जिला महिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है।
घटना की जानकारी होती ही मौके पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। पीड़ित बालिका के बयान के आधार पर पुलिस ने आनंद आनंद में क्षेत्र की घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया है, पुलिस का दावा है कि पकड़े गए युवक ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना होने की जानकारी मिलते ही देर रात पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती पीड़ित बालिका का हाल-चाल लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी युवक को दबोच लिया गया है। इलाज चल रहा है बालिका की हालत पहले से ठीक है। एसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी युवक को जेल भेजा जाएगा।