- बहराइच में झमाझम बारिश के बीच ढही मिट्टी की दीवार के नीचे दबकर सगे भाइयों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
- पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौली त्रिकोलिया में अल सुबह हुआ हादसा
बहराइच। जिले में दो दिन से शुरू हुई झमाझम मूसलाधार बारिश से गर्मी से जहां राहत मिल गई है वहीं अब ग्रामीण इलाकों में वर्षा से कच्चे मकानों के ढहने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार भोर में बहराइच में झमाझम बारिश के बीच ढही मिट्टी की दीवार के नीचे दबकर सगे भाइयों की मौत हो गयी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करते हुए सगे भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
यह भी पढ़ें : श्रावण मास व मोहर्रम पर बनाएँ रखें शांति, सौहार्द और भाईचारा : एसडीएम संजय कुमार
आपको बताते चले अभी तक भीषण गर्मी से बेहाल बहराइच के लोगों को अचानक दो दिन से शुरू हुई मानसूनी बरसात से काफी राहत मिली है। लेकिन अब बरसात के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान के ढहने की शुरुआत हो गई है।
जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौली त्रिकोलिया में मंगलवार अल सुबह जब झमाझम बरसात हो रही थी तभी सुबह पांच बजे के आसपास कच्चे घर में चारपाई पर सो रहे गांव निवासी रामतेज के पुत्र सगे भाई 10 वर्षीय अमन और 16 वर्षीय विश्राम पर मकान की कच्ची दीवार ढह गयी। दीवार गिरने के साथ बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन जब तक मलबा हटाया गया तब तक दोनों की मौत हो गयी।
सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया, सूचना पाकर पयागपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सगे भाइयों की दीवार के नीचे दबाकर हुई मौत से मां कुसुम देवी समेत परिवार के लोग पछाड़े खा-खा कर गिर रहे हैं। पयागपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि मलबे से दोनों बच्चों के शवों को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : श्रावण मास व मोहर्रम पर बनाएँ रखें शांति, सौहार्द और भाईचारा : एसडीएम संजय कुमार