- बहराइच में एक थानेदार ने साल भर में कर दिया ऐसा काम जिसे सुनकर लोग कर रहे वाह-वाह…!
- कतर्नियाघाट जंगल के बीच स्थित सुजौली थाने की साल भर में बदल गई तस्वीर
- थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह बोले उच्च अधिकारियों के सहयोग से ही हो सका थाने का कायाकल्प
उवेश रहमान : बहराइच। वैसे पुलिस तो अपराधियों की धर पकड़ और अपराधों पर नियंत्रण के लिए जानी जाती है, लेकिन कभी-कभी कुछ थानेदार अपनी तैनाती के दौरान थाना क्षेत्र में मिसाल कायम कर देते हैं। कुछ इसी तरह मिसाल के रूप में सामने आए हैं जिले के कतर्निया घाट जंगल में स्थित सुजौली थाने के थानाध्यक्ष सौरभ सिंह। सुजौली थाने में तैनाती पाए थानेदार सौरभ को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ लेकिन थाने पर तैनाती के साल भर के अंदर उन्होंने पूरे थाने की तस्वीर बदल दी, जिसे सुनकर लोग वाह-वाह…करते हुए थानाध्यक्ष सौरभ सिंह को अन्य पुलिस कर्मियों के लिए मिसाल बता रहे हैं। वहीं थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह बोले उच्च अधिकारियों के सहयोग से ही थाने का कायाकल्प सम्भव हो सका है।
यह भी पढ़ें : शादी कराने का झांसा देकर बिचौलियों ने दूल्हे को लगा दिया चूना, मन में ही दबी रह गयीं शादी की हसरतें
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर की दूरी पर भारत-नेपाल सीमा के निकट कतर्नियाघाट के जंगल क्षेत्र में स्थित थाना सुजौली के एक ऐसे थाना प्रभारी जिसने अपने जुनून और इच्छाशक्ति से थाने पर तैनाती से महज साल भर के अंदर थाने की काया ही बदल दी। पहले झाड़ झंखाड़ और झाड़ियों में तब्दील रहने वाला थाना भवन आज जगमग चमकता नजर आ रहा है। थाना भवन की बदली तस्वीर देखकर आज लोग उनके कार्यों की सराहना करते नही थक रहे।
थानाध्यक्ष सौरभ सिंह थाना सुजौली के प्रभारी के पद पर तैनात हैं, इससे पहले थाने की सूरत बदहाली बयान कर रही थी लेकिन प्रभार संभालते ही कुछ महीनों में थाना प्रभारी ने थाने की सूरत ही बदल डाली। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि फरियादियों के लिए बैठने वाले स्थान पर टीनसेड की व्यवस्था कराई गयी, थाने में इंटरलॉकिंग के साथ ही पूरे थाने की रंगाई पुताई का कार्य करवाया गया है।
थाने में पहले मेस में भोजन करने के लिए उचित व्यवस्था नही थी लेकिन अब एकसाथ ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मियों के भोजन करने की व्यवस्था बनाई गई है। थाने के पहले कई जर्जर भवन थे जो बदहाल थे जिससे थाने में बढ़ी पुलिस कर्मियों की संख्या से कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब उन पुराने भवनों का कायाकल्प कर दिया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी कार्यालय के कायाकल्प समेत थाने में फरियादियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी बनाई गई है। यही वजह है कि लोग आज थाने के कायाकल्प को देखकर थाना प्रभारी की सराहना करते नही थक रहे हैं।
जानिए क्या कहते हैं थाना प्रभारी ,,,,,