अंकित मिश्रा : UPKeBol : महराजगंज। भारत से नेपाल के लिए ट्रक में दवा रॉ मटेरियल सामान की आड़ में लाखों रुपए मूल्य का अवैध कपड़ा व जूता तथा अन्य सामान ले जाया जा रहा था। इस ट्रक को जांच के बाद भारतीय सोनौली कस्टम कार्यालय में हरी झंडी दे दी गई लेकिन नेपाल के भैरहवा कस्टम कार्यालय पर ट्रक को जांच के दौरान पकड़ लिया गया। सप्ताह भर में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी है जिसमें भारतीय कस्टम कार्यालय की जांची गयी दो -दो ट्रको में नेपाल के भैरहवा कस्टम कार्यालय पर जांच के दौरान अवैध तस्करी का सामान बरामद हुआ। इसके चलते भारतीय कस्टम अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास
मिली जानकारी के अनुसार भारत के सोनौली कस्टम कार्यालय द्वारा ट्रक संख्या DLIGC-4446 पर लदे मेडिकल रॉ मैटेरियल को पास किया गया था। यह ट्रक जब नेपाल भंसार कार्यालय पहुंचा तो किसी ने सूचना दी कि ट्रक में जो सामान पास हो कर आया है उस ट्रक में कुछ अवैध सामान भी लाया गया है। जिस पर भैरहवा कस्टम के अधिकारियों ने ट्रक की जांच की तो जांच के दौरान गाड़ी में मेडिकल रॉ मैटेरियल के नीचे लाखों रुपए मूल्य का कपड़ा और जूता पाया गया था। जिसे भैरहवा (नेपाल )कस्टम अधिकारियों ने बरामद कर लिया।
भारतीय सोनौली कस्टम द्वारा पास की गई गाड़ी को नेपाल के भैरहवा कस्टम ने किया सीज, सप्ताह भर के भीतर दो ट्रैकों से अवैध माल भैराहवा (नेपाल) कस्टम ने बरामद कर भारतीय सोनौली कस्टम के कार्य प्रणाली पर खड़ा कर दिए सवाल
बरामद सामान को रात में ही गाड़ी से उतार कर यार्ड में रखा गया था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा पकड़े गये अवैध माल को चोरी से यार्ड में खाली खड़ी ट्रक संख्या UP84 T 5347 में रख दिया गया। कस्टम के अधिकारी जब सुबह यार्ड पर पहुंचे तो माल गायब मिला।
माल न मिलने पर उसकी तलाश की गई, तलाशी के दौरान यार्ड के अंदर खड़ी भारतीय गाड़ी में सामान बरामद किया गया। ऐसी स्थिति में उक्त ट्रक को भी भैरहवा कस्टम द्वारा सीज कर दिया गया।
जिस तरह से भैराहवा (नेपाल) कस्टम के अधिकारियों द्वारा सोनौली कस्टम द्वारा पास किये गये ट्रक से एक सप्ताह के भीतर ही दो-दो ट्रैकों से अवैध माल बरामद किया है यह चिंता का विषय है। सोनौली कस्टम द्वारा बिना जांच के माल लदे ट्रकों को नेपाल भेजना ऐसा प्रतीत होता है कि सोनौली कस्टम भी संदेह के घेरे में नजर आ रही है।
भैरहवा कस्टम चीफ मनीराम पौडेल का कहना है कि एक भारतीय ट्रक जो भारत से मेडिकल रॉ मटेरियल लेकर के आया था उसकी जांच कराया गया तो जांच के दौरान अवैध कपड़ा, जूता सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर रमाकांत तिवारी का कहना है कि नेपाल कस्टम में पकड़े गए ट्रक के संबंध में जानकारी मिली है जांच कराई जा रही है। आखिर किस तरह से अवैध सामान पार हो गया, इसकी जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास