UPKeBol : सीतापुर। जिला महिला अस्पताल में आए दिन चिकित्सकों पर मरीजों के साथ लापरवाही करने का आरोप लग रहा है। कभी कोई चिकित्सक ऑपरेशन के बाद प्रसूता के पेट में तौलिया छोड़ देती है तो कोई घूस (सुविधा शुल्क) न देने पर मरीजों का इलाज ढंग से नही करती है। जिसके चलते कभी प्रसूता तो कभी नवजात की मौत हो जाती है। अब डाक्टर पर घूस मांगने का आरोप लगा है, घूस न देने पर महिला का इलाज नहीं किया गया। महिला अस्पताल में जिम्मेदार डॉक्टरों की बेअंदाज हरकत से क्षुब्ध परिजनों के साथ हिंदू शेर सेना अध्यक्ष ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सभी दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गांजा की तस्करी कर रहे तीन गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा बरामद
जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी थम नहीं रही है। आपको बता दें कि जिला महिला अस्पताल में हाल ही में आपरेशन के दौरान तौलिया पेट में छोड देने के मामले में महिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ जैदी पर शहर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज हुई है, जिसकी जांच चल रही है। वहीं रविवार को एक बार फिर डॉ जैदी व कमलेश कुमारी सहित अन्य चिकित्सकों पर सुविधा शुल्क न देने पर प्रसूता के इलाज में हीलाहवाली करने का आरोप लगा है।
जिला महिला अस्पताल में चिकित्सकों पर घूस (सुविधा शुल्क) न देने पर लापरवाही बरतने का आरोप, प्रदर्शन
परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में डिलीवरी करने के लिए बीस हजार रुपए की मांग की गयी थी जिसे नही दिया गया तो चिकित्सकों ने ढंग से इलाज नही किया। जिसके चलते नवजात की मौत हो गई है और प्रसूता जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रही है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली इलाके तरीनपुर निवासी राजू शुक्ला ने अपनी पत्नी रोली शुक्ला को रविवार सुबह तीन बजे डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। जिसके बाद सात बजे रोली ने मृत बच्ची को जन्म दिया। परिजनो का आरोप है कि अस्पताल की चिकित्सक कमलेश कुमारी व जैदी ने डिलीवरी के समय बीस हजार रुपए की मांग की थी। जिसे हम नहीं इंतजाम कर पाए तो मृत बच्ची को निकाले बगैर ही उसकी नाल काट दी जिसके बाद रोली शुक्ला की हालत गंभीर होने लगी। इस पर रोली को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि जब जब डॉ कमलेश कुमारी व जैद से उपचार के लिए कहा गया तो दोनों डाक्टरों ने कहा कि खुद कर लो। प्रसूता की हालत गंभीर देख परिजनो ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। मामले की जानकारी पाकर हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू भी जिला अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। मोके पर पहुंची पुलिस ने पजिरनों को समझा बुझाकर शांत किया। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। उधर जिला अस्पताल की सीएमएस ने बताया कि रोली के परिजनों को हालत गंभीर होने की जानकारी दी गई थी और मेडिकल कॉलेज ने जाने को कहा गया था।
यह भी पढ़ें : गांजा की तस्करी कर रहे तीन गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा बरामद