- बहराइच : डीएम के निर्देश पर सीवीओ ने किया गोशाला का निरीक्षण, जिलाधिकारी को सौंपेगे रिपोर्ट
- खबर का असर : लगातार दो दिनों मे दो गायों की मौत को लेकर लोगो ने किया था प्रर्दशन
रिसिया : बहराइच। नगर पंचायत रिसिया स्थित कान्हा आश्रम गोशाला का बृहस्पतिवार को डीएम के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है जिसको वे जिलाधिकारी को सौंपेंगे। निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था देख मौजूद स्टाफ से नाराजगी भी व्यक्त की और व्यवस्थायें दुरूस्त करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : देश सेवा के जुनून में कुशीनगर के नए एसपी सन्तोष मिश्रा ने छोड़ी थी 50 लाख की नौकरी, पहले प्रयास में ही बने थे आईपीएस
यह भी पढ़ें : जानिए इस “मार्ट” पर है डायमंड चेन, इमिटेशन ज्वेलरी और ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी का खज़ाना
आपको बताते चलें कि नगर पंचायत रिसिया के मोहल्ला सिसई सलोन स्थित कान्हा आश्रम गोशाला का संचालन काफी अर्से से रिसिया नगर पंचायत के द्वारा किया जाता है। लेकिन अव्यवस्था और अनदेखी से यह गोशाला अक्सर विवादों की सुर्खियों मे भी रहता है।
बीते मंगलवार को दर्जनो मोहल्लेवासी सभासद पिंकी पाल व सभासद प्रतिनिधि राम मिलन आर्य के नेतृत्व मे लगातार दो दिनों मे दो गायों की मौत को लेकर विफर पड़े थे और वहां की अव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भी प्रेषित किया था।
लोगों के गुस्से और नाराजगी के बाद बृहस्पतिवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कमी पाये जाने पर मौजूद नगर पंचायत के स्टाप को प्रति नाराजगी भी व्यक्त की। निरीक्षण के बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. उपाध्याय ने बताया की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है यह रिपोर्ट वे जिलाधिकारी को सौंपेगे।
डा. उपाध्याय ने बताया की जांच के दौरान सोलर पैनल खराब मिला है। मवेशियों के लिये जो टीन शेड बना है, वह पर्याप्त नही है वहां पर एक अतिरिक्त टीन शेड की और जरूरत है। उन्होने बताया की हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश वहां मौजूद कर्मचारियों को दिया गया है। गोबर गैस का प्लांट भी खराब मिला। इस दौरान विभाग की टीम के अतिरिक्त राजेंद्र नगर सभासद प्रतिनिधि राम मिलान आर्य भी मौजूद रहे।
विहिप व बजरंग दल ने भी दो गायों की मौत व बदहाली पर डीएम को भेजा था पत्र
दो गायों की मौत व गोशाला की बदहाली को लेकर विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत के प्रखंड अध्यक्ष सत्यम श्रीवास्तव व बजरंग दल के आकाश श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर प्रदर्शन किया था तथा गायों मौत जांच व गोशाला की बदहाली को लेकर एक शिकायती पत्र भी जिलाधिकारी को प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : जानिए इस “मार्ट” पर है डायमंड चेन, इमिटेशन ज्वेलरी और ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी का खज़ाना