- बहराइच के रिसिया कस्बे में गोशाला की बदहाली को लेकर फूटा कस्बे वासियों का गुस्सा, किया प्रदर्शन
- लगातार दो दिनो में हुई दो मवेशियों की मौत
रिसिया : बहराइच। नगर पंचायत रिसिया में संचालित कान्हा आश्रम गोशाला पूरी तरह से बदहाल हो गया इसको लेकर मंगलवार को कस्बे के दर्जोनो लोगो ने सभासद के नेतत्व मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया है। बताते चले की पिछले दो दिनो मे दो गया की मौत हो चुकी है जिसको लेकर वहां के लोग आक्रोशित है। लोगो का आरोप है की जिन मवेशी की मौत होती है उन्हे नगर पंचायत के द्वारा उसी परिसर मे ही दफना दिया जाता है जिससे आसपास दुर्गंध भी पैदा होती है और संक्रामक रोगो के फैलने का खतरा भी बना रहता है।
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई देते हुए सीएम योगी ने शिवपाल यादव का नाम लिए बिना कहा…आपने चचा को गच्चा दे ही दिया… देखें Video
रिसिया नगर पंचायत के सिसई सलोन स्थित कान्हा गोशाला की बदतर हालत को देखते हुए मंगलवार को गायत्री नगर के सभासद पिंकी पाल व राजेंद्र नगर सभासद प्रतिनिधि राम मिलन आर्य के नेत्तत्व मे दर्जनो लोगो ने गोशाला पहुंचकर प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजकर जिम्मेदारो के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।
डीएम को दिये शिकायती पत्र मे उल्लेख किया गया है पिछले कई दिनो मे आधा दर्जन से अधिक मवेशी चारा के अभाव मे दम तोड़ चुके है। पिछले दो दिन मे दो मवेशी लगाता मौत का शिकार हो चुके है। सोमवार की शाम एक की मौत हो गई, और मंगलवार तक उसका उसी परिसर मे पड़ा था। मृत मवेशी का शव देखने से प्रतीत होता था वह शायद घायल थी और उसके अंदर कीड़े भी पड़ गये थे।
लोगो ने जिलाधिकारी से जांच किये जाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों मे रमेश कुमार, राजू, आकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार चक्रवर्ती, मनीष तिवारी, शोभा राम, राजेश कुमार, विनोद कुमार, चेतराम पाल सहित दर्जनों कस्बेवासी शामिल रहे।
विश्व हिंदू परिषद ने भी जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र