UPNews : सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में सुबह नित्य क्रिया के लिए घर से निकली युवती का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। युवती के गले में दुपट्टा कसा हुआ था, जिससे लग रहा था कि उसकी हत्या की गई है। दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक में भी घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणो का बयान दर्ज किया है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : नेपाल के लुम्बिनी में बड़ा सड़क हादसा दो की मौत एक घायल, स्कूल बस फूँक कर प्रदर्शन
मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के गांव जालेपारा से पांच सौ मीटर दूर स्थित दिवाकर के खेत में शनिवार को युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव की शिनाख्त गांव निवासी सुनीता (26) पुत्री रामनाथ के रूप में की गई है। मृतका के पिता ने बताया कि पुत्री सुनीता सुबह सात बजे शौच के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई।तो परिजनों को चिंता हुई।
इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने सुनीता की खोजबीन शुरू की। लगभग दस बजे गन्ने के खेत में मृत अवस्था में सुनीता का शव मिला। पुलिस के मुताबिक किशोरी के गर्दन में दुपट्टे से गांठ लगी हुई थी। जिसके कारण हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी एनपी सिंह व सीओ सदर राजू कुमार साव सहित रामकोट व मछरेहटा पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हाऊस के लिए भेज दिया गया है।
परिजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। निरीक्षक मनीष सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत किया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत व अन्य स्थितियों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें : नेपाल के लुम्बिनी में बड़ा सड़क हादसा दो की मौत एक घायल, स्कूल बस फूँक कर प्रदर्शन