- Seema Haider के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पहले पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तान से भेजा पावर ऑफ अटॉर्नी
- सीमा हैदर का पहला पति बच्चों को वापस पाकिस्तान ले जाने के लिए लड़ेगा कानूनी लड़ाई
Seema Haider Case : पाकिस्तान से भाग कर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को पाने और वापस पाकिस्तान ले जाने के लिए मुकदमा दायर करने का प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत भारतीय वकील से बात भी हो गई है। गुलाम हैदर ने पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी के माध्यम से भारतीय वकील से बात कर इस मामले में पावर ऑफ अटॉर्नी के कागजात भी भारत भेज दिया है। तो क्या इस कार्यवाही के बाद सीमा हैदर से उसके बच्चे छिन जाएंगे यह सवाल सबके जेहन में कौध रहा है।
यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट : यूपी में चार दिन तक गरज चमक के साथ होगी वर्षा, लखनऊ में भी बरसेंगे बादल
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद निवासी सीमा हैदर (Seema Haider) पिछले वर्ष मई माह में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा पार कर नोएडा के रबूपुरा पहुंची थी। और यहां धर्म परिवर्तन कर सचिन मीणा के साथ रह रही थी। पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) के नोएडा में छिपे होने की भनक पाकर सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यवाही शुरू की थी। इस मामले में अदालत में भी केस चला, फिलहाल सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीना जमानत पर है। आतंकवादी निरोधी संगठन अभी भी मामले की जांच कर रहा है।
भारत पहुंची सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर पाकिस्तान में काफी हो हल्ला मचा था। सीमा हैदर (Seema Haider) के पहले पति गुलाम हैदर ने काफी जतन किया लेकिन सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं गई। अब सीमा हैदर को छोड़कर गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को वापस पाने के लिए नया पैंतरा चला है।
सीमा हैदर (Seema Haider) के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने 04 बच्चों को PAK वापस ले जाने के लिए पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी के माध्यम से भारतीय वकील अली मोमिन से संपर्क साधा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाम हैदर ने सीमा हैदर पर भारत की अदालत में कानूनी केस दर्ज करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। कार्यवाही के तहत पाकिस्तान से गुलाम हैदर ने पावर ऑफ अटॉर्नी भी भारत भेज दी है।
पाकिस्तानी वकील ने की कार्यवाही की पुष्टि
पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने सीमा हैदर के खिलाफ भारतीय अदालत में केस दर्ज करने के लिए शुरू की गई कार्यवाही की पुष्टि की है। बर्नी ने कहा कि भारत के अधिवक्ता अली मोमिन से इस मामले में संपर्क साधा गया है। उन्हें कागजात भी भेजे गए हैं। अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार बर्नी का मानना है कि गुलाम हैदर का पक्ष मजबूत है क्योंकि कम उम्र के बच्चों का धर्म परिवर्तन पूरी तरह से गैर कानूनी है। गौरतलब हो कि, पाकिस्तानी अधिवक्ता बर्नी लापता और अपहृत बच्चों की बरामदगी के लिए काम करतते है, वह अपने खुद के नाम से ट्रस्ट भी संचालित करते हैं। अधिवक्ता बर्नी पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदियों का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है।
हमारे पास है जवाब चिंता करने की कोई बात नहीं
सचिन मीणा के साथ नोएडा के रबूपुरा में रह रही सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा है कि अभी हमें ऐसी किसी भी कार्यवाही की जानकारी नहीं है, अगर मामला सामने आता है तो हमारे पास ठोस जवाब है हम उसके लिए तैयार हैं चिंता करने की कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट : यूपी में चार दिन तक गरज चमक के साथ होगी वर्षा, लखनऊ में भी बरसेंगे बादल