UPKeBol : शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले से नकली नोटों के कारोबार की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। नकली नोट के व्यवसाय से जुड़े दो लोगों ने जिले के मीरानपुर कटरा में चल रहे रामलीला मंचन में लगने वाली दुकानों पर 4 हजार 800 के नकली नोट खर्च कर दिए। दुकानदारों को शक हुआ तो पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों की पड़ताल की तो सभी नकली निकले। इस पर दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से नकली भारतीय 15 हजार दो सौ रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए युवकों ने बरेली के सेटेलाइट क्षेत्र से 6 हजार असली भारतीय मुद्रा के एवज में नकली 20 हजार रुपये खरीदे थे। पुलिस गिरोह की तलाश में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें : मोबाइल लूट में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत, मुख्य बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला का मंचन हो रहा है। रामलीला के मंचन में भीड़ होने के चलते मूंगफली, पान, चाय और खिलौने आदि की दुकान भी लगती है। नकली नोट के कारोबारियों ने इन्हीं दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इसके चलते शनिवार रात को रामलीला मंचन के दौरान जब दुकाने लगी तो दो युवक सौ रुपये के कड़क नोट दुकानों पर देकर खरीददारी करने लगे।
दो दिन के अंदर युवकों ने रामलीला मंचन के आसपास लगी दुकानों पर 4 हजार 800 रुपये के नकली नोट खर्च कर दिए। रविवार की रात के पूर्व हो रही रामलीला मंचन के दौरान युवक परिसर में स्थित एक होटल पर पहुंचे और सौ रुपये का कड़क नोट देकर खरीददारी की। इस दौरान नोटों को देखकर दुकानदार को शक हुआ। दुकानदार ने दोनों लोगों को बातों में उलझाए रखा और इस दौरान पुलिस को सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों की जांच पड़ताल की तो युवकों द्वारा होटल दुकानदार को दिए गए के नोट नकली निकले। इस पर पुलिस कर्मियों ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 15 हजार 200 के नकली नोट बरामद हुए। युवकों ने बताया कि वह अलग-अलग दुकानों पर अब तक 4 हजार 800 नकली नोट खर्च कर चुके हैं।
पुलिस दोनों युवको को लेकर थाने पहुंची और सख्ती से पूछताछ की। इस पर पकड़े गए दोनों युवकों ने नकली नोट को बरेली जिले के सैटेलाइट क्षेत्र से खरीदने की बात बताई। यह भी बताया कि उन सभी ने असली ₹6000 देकर के 20 हजार नकली नोट खरीदे थे। पुलिस की पूंछताँछ में युवकों की पहचान बरेली जिले के फैजनगर निवासी इरफ़ान और अकील के रूप में हुई है।
तो दुकानदार को ऐसे हुआ शक और पकड़े गए युवक
होटल दुकानदार ने बताया कि दोनों युवक महज दो दिन से ही रामलीला में लगने वाली दुकानों पर दिख रहे थे। जबकि रामलीला में भीड़ स्थानीय होती है लोग एक दूसरे को जानते पहचानते हैं। दोनों युवक हर बार कोई भी सामान खरीदने के लिए बार-बार ₹100 के कड़क नोट ही देते थे। फुटकर पैसा देने से इनकार करते थे। वही कड़क नोट में और असली नोट में काफी अंतर भी था। यह गौर करने के बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और दोनों युवक पकड़े गए।
नकली नोट के असली कारोबारियों की हो रही है तलाश
मीरानपुर कटरा थाने के प्रभारी निरीक्षक पवन पांडेय ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों ने बरेली सैटेलाइट क्षेत्र के एक नकली नोट कारोबारी के नाम का खुलासा किया है। पूछताछ में कारोबारी युवक का नाम सोनू बताया है। उसकी तलाश के लिए बरेली पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। शीघ्र ही पूरे गैंग को दबोच लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मोबाइल लूट में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत, मुख्य बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर