शाहजहांपुर। पुवायां नगर के मोहल्ला कसभरा आढ़त निवासी 28 वर्षीय संकल्प गुप्ता की उसके सौतेले भाई ने सर्राफा की दुकान में घुसकर गोली मार दी। गंभीर रुप से घायल युवक को सीएचसी पुवायां में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया, लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही युवक की मौत हो गयी।

घटना आज बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे की है। जब संकल्प गुप्ता अपनी सर्राफा की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दुकान पर आये सौतेले भाई ने आव देखा न ताव उसे मौक़े पर ही गोली मार दी। जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे जहां उसे तड़पता हुआ देख सीएचसी पहुंचाया। जहाँ हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही संकल्प गुप्ता की मौत हो गई।
संपति बंटवारे को लेकर छोटे सौतेले भाई से चल रहा था विवाद, मृतक की पत्नी ने ससुर को ठहराया मौत का जिम्मेदार, मां की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज
आपको बता दें कि सराफा व्यवसाई संकल्प गुप्ता नगर के मोहल्ला कसभरा आढ़त में रहते थे, वह बुधवार को तिराहा बाजार स्थित अपनी दुकान पर बेफिक्र बैठे हुए थे। उन्हें क्या पता था कि आज़ उनका उनके भाई के द्वारा ही आखिरी दिन होगा, इसी बीच दुकान में पहुंचे उनके बड़े भाई ने दुकान की गद्दी पर बैठे संकल्प गुप्ता पर फायर झोंक दिया, इस बीच गोली चलने की आवाज सुनकर मार्केट के तमाम व्यापारी उनकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा की संकल्प गुप्ता के कंधे के पास गोली लगी हुई है, और वह खून से लथपथ पड़ा तड़प रहा है, गोली चलने से सराफा बाजार में खलबली मच गई।
सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायल संकल्प को सीएचसी पुवायां पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण संकल्प को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उनको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कोतवाली पुवायां की तत्परता के चलते आरोपी भाई को एक घंटे के अंदर पकड़ लिया गया ।
इस मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद मौका मुआयना किया गया है। मृतक संकल्प गुप्ता की मां प्रेमलता के द्वारा अपने सौतेले पुत्र अमित उर्फ हप्पू के खिलाफ संपत्ति विवाद में गोली मारने की तहरीर दी गई है। पुलिस ने घटना के पीछे के कारणों की जानकारी के लिए संकल्प गुप्ता के परिजनों से भी बात की है।
उधर सीओ पुवायां पंकज पंत ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी ।
यह भी पढ़ें : बाइक सवार भाई-बहन और सहेली की हुई दुर्घटना, भाई की मौके पर मौत, बहन की हालत गंभीर, सहेली का हाथ टूटा