- गोदी में खिलाने के बहाने मासूम को ले जाकर नशेड़ी युवक ने बनाया हवस का शिकार
- मानवता हुई शर्मशार, जिले के रेउसा थाना इलाके की दिल दहला देने वाली घटना
सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र में एक दिल को झकझोर देनी वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। दादी की गोदी में खेल रही मासूम बच्ची को खिलाने के बहाने से एक नशेड़ी युवक ने गाँव के पड़ोस स्थित गन्ने के खेत में ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। मानवता को तार-तार करने वाली इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप है। घटना को अंजाम देने वाला युवक शादीशुदा है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेउसा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
यह भी पढ़ें : ये पब्लिक है सब जानती है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की साख बढ़ी है : बृजेश पाठक
रेउसा थाना क्षेत्र के एक गाँव की निवासिनी बुजुर्ग महिला अपनी लगभग तीन वर्षीय पोती को घर के बाहर गोदी में खिला रही थी। आरोप है कि तभी थाना क्षेत्र के गोधनी सरैयां गाँव निवासी 25 वर्षीय महेशुर पुत्र राम मिलन शराब के नशे में धुत मौके पर आया। उसने मासूम बच्ची को खिलाने के लिए दादी की गोदी से उतारकर अपनी गोदी में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी युवक नजर चुराकर बच्ची को पड़ोस में गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।
काफ़ी समय बीत जाने के बाद भी बच्ची के घर वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तो पता चला की आरोपी महेशुर मासूम को गन्ने के खेत की तरफ लेकर गया है। जहाँ पहुंचे परिजनों को बच्ची रोते हुए लहूलुहान हालत में मिली। परिजनों को मौके पर आता देख आरोपी मौके से भाग निकला।
परिजनों ने ज़ब अपनी बच्ची के मुँह से पूरी दास्तां सुनी।तो परिजनों के रोंगटे खडे हो गए। पुलिस की मदद से मासूम बच्ची को आनन फानन में सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेउसा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को रेउसा पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया।
नही उठ सका प्रभारी निरीक्षक का फोन
घटना से जुड़े सवालों को लेकर जब रेउसा थाने के प्रभारी निरीक्षक घनश्याम राम के मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो वह रिसीव नहीं हुआ।यह कोई नही बात नही है अक्सर देखा गया है कि थाना इलाके में कोई भी आपराधिक घटना घटित होने के बाद रेउसा प्रभारी निरीक्षक द्वारा फोन नही उठाया जाता।
यह भी पढ़ें : ये पब्लिक है सब जानती है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की साख बढ़ी है : बृजेश पाठक