- बहराइच के ओल्ड एज होम में जिला पूर्ति अधिकारी ने वृद्धजनों को कंबल वितरित कर लिया आशीर्वाद… देखें Video
- राजापुर माफी वृद्धाश्रम में नव वर्ष के दूसरे दिन का खास आयोजन
बहराइच। नव वर्ष का दूसरा दिन बहराइच के राजापुर माफी स्थित “ओल्ड एज होम” के वृद्धजनों के लिए खास बन गया। जिले के जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अपने परिवार के साथ आश्रम का दौरा किया और वहां रह रहे वृद्धजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस मौके पर उन्होंने ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित किए और मिष्ठान व फल बांटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : श्रावस्ती के मदरसे में चल रहा था नकली नोट छापने का कारखाना, सरगना मुबारक अली समेत 5 गिरफ्तार
जिला पूर्ति अधिकारी ने परिवार सहित की मुलाकात
बहराइच जिले के जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव अपनी धर्मपत्नी रविका श्रीवास्तव और नन्ही बेटी सरू श्रीवास्तव के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे। उन्होंने वृद्धजनों से मुलाकात कर उनके हालचाल पूछे और उनके अनुभवों को साझा किया। अधिकारी ने वृद्धाश्रम की स्वच्छता और प्रबंधन की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।
कंबल और मिष्ठान वितरण
कड़ाके की ठंड को देखते हुए, पूर्ति अधिकारी ने परिवार सहित सभी वृद्धजनों को गर्म कंबल वितरित किए। साथ ही, मिष्ठान और फल भी बांटे गए। उन्होंने कहा, “इस आश्रम में आकर मुझे अपार शांति और सुकून का अनुभव हुआ। भविष्य में भी मैं यहां आकर इन वृद्धजनों का हालचाल लूंगा।”
समय-समय पर होते हैं विशेष आयोजन
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवक और प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने बताया कि आश्रम में वृद्धजनों के लिए समय-समय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे उनका मन लगा रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी वृद्धजनों को सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
गांववासियों की भागीदारी
इस आयोजन में राम दुलारे पांडेय, कोटेदार अनुज पांडेय, डॉ. आलोक कुमार आर्य सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और वृद्धजनों के साथ समय बिताया।