UPKeBol : आगरा। यूपी के आगरा जिले से प्रेमिका के प्रेम में पागल एक ठरकी सिपाही की शर्मसार करने वाली करतूत उजागर हुई है। प्रेमिका के इश्क के चक्कर में ठरकी सिपाही ने प्रेमिका संग पत्नी को टॉर्चर किया। सिपाही की पत्नी ने रोते हुई ACP के सामने अपना दुखड़ा सुनाया। ठरकी सिपाही के पत्नी की पीड़ा सुनकर ACP भी भावुक हो गयीं। इस मामले में आरोपी सिपाही उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के भाई को नामजद करते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : पूर्व जिला पंचायत सदस्य व परिवार को दौड़ाकर पीटा फिर बंदूक तानकर बोला-मार दूंगा गोली
आपको बता दे पूरा मामला यूपी के ताज नगरी आगरा जिले के थाना ताजगंज का है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही, ताजगंज निवासी कॉस्टेबल मोहम्मद रियाजुद्दीन की पत्नी चांदनी ने सिपाही पति के खिलाफ ताजगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
पत्नी का कहना है कि उसके पति रियाजुद्दीन का एक दूसरी युवती से चक्कर चल रहा है। चांदनी का कहना है कि पति प्रेमिका के चक्कर में आए दिन मारपीट करता है। सिपाही पति ने प्रेमिका के भाई के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी भी दी है।
कॉन्स्टेबल रियाजुद्दीन की पीड़िता पत्नी चांदनी ने एसीपी अर्चना सिंह के सामने हाजिर होकर रोते हुए बताया कि बाहरवाली के इश्क के चक्कर में पति ने घर में पहले उत्पीड़न शुरू किया इसके बाद मारपीट कर घर से भगा दिया। एसीपी को चांदनी ने बताया कि पति की ओर से कुछ दिन पहले जानलेवा हमला किया गया था जिसमे वह बाल-बाल बच गयी।
चांदनी ने एसीपी से कहा कि बीते दिनों टेढ़ी बगिया क्षेत्र में पति रियाजुद्दीन को रंगेहाथ प्रेमिका के साथ पकड़ लिया था। इस मामले में शिकायत की तो पति को निलंबित कर दिया गया। पत्नी ने एसीपी से बताया कि निलंबन के बाद से पति ने गुजारा भत्ता देना बंद कर समझौते का दबाव बनाया।
पत्नी का कहना है कि समझौते का मामला सामने आने के बाद उसने अपना बयान बदला इस पर पति को फिर बहाल कर दिया गया। लेकिन पति के बहाल होने के बाद उसकी हरकत फिर पहले जैसी हो गयी। चांदनी का कहना है कि बीते पांच नवंबर को उसके पति ने प्रेमिका और उसके भाई के साथ मिलकर फिर मारा पीटा और जान से मारने की कोशिश की।
सिपाही की पत्नी की व्यथा सुनकर एसीपी सदर अर्चना सिंह भी भावुक हो गयीं। एसीपी के आदेश पर ने सिपाही के पत्नी की तहरीर पर कॉन्स्टेबल रियाजुद्दीन उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के भाई के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।
एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जांच पूरी होने के बाद सबूत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पूर्व जिला पंचायत सदस्य व परिवार को दौड़ाकर पीटा फिर बंदूक तानकर बोला-मार दूंगा गोली