UPKeBol : प्रतापगढ़। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। यह क्रिकेट मैच मेडिकल कॉलेज बनाम शिक्षक टीम के बीच खेला गया। मैच में मेडिकल कॉलेज की टीम 20 रन से विजई रही। मैच देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे रहे। मैच काफी रोमांचक रहा।
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी मऊ को महिला द्वारा ट्विटर हैंडल पर मिली धमकी, केस दर्ज
शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मेडिकल कॉलेज बनाम शिक्षक के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को हुआ। इस टूर्नामेंट में मेडिकल कॉलेज टीम की ओर से कैप्टन डॉक्टर आशुतोष सिंह व शिक्षक की ओर से कैप्टन रविकांत ने टॉस किया। मेडिकल कॉलेज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
शिक्षकों को 20 रन से हराकर मेडिकल कॉलेज टीम बनी विजेता
बल्लेबाजी करने के लिए कैप्टन डाक्टर आशुतोष सिंह व अभिषेक पाण्डेय मैदान पर उतरे। बल्लेबाजी करते हुए जहां डॉक्टर आशुतोष सिंह ने 48 रन बनाएं वही अभिषेक ने 32 रन का योगदान दिया। इस तरह मेडिकल कॉलेज की टीम कुल 113 रन बनाकर आउट हो गयी। शिक्षक टीम को एक बड़ा स्कोर जीत के लिए दिया गया।
शिक्षक टीम लक्ष्य के जबाब में बल्लेबाजी करते हुए 93 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह मेडिकल कॉलेज की टीम विजेता घोषित हुई। टूर्नामेंट में मैंन ऑफ़ द मैच डॉक्टर आशुतोष सिंह को दिया गया। मेडिकल कॉलेज की टीम की ओर से डॉक्टर सुमेश, डां निखिल सिंह, सत्येन्द्र मिश्र, अजीत शर्मा, कृष्णा,अशफाक, धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।
वहीं शिक्षक टीम की ओर से रवि कांत के नेतृत्व में संतोष सिंह, मोहित, योगेश सिंह, पवन, रणवीर, गोलू,संदीप, मनु आदि ने मैच में सहभागिता निभाई। मैच में एंपायर के रूप में उमर रहे। अंत में मैच की विजेता रही मेडिकल कॉलेज के टीम के कप्तान डाक्टर आशुतोष सिंह ने सभी सहयोगी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी मऊ को महिला द्वारा ट्विटर हैंडल पर मिली धमकी, केस दर्ज