UPKeBol : सिद्धार्थनगर। जिले के तहसील शोहरतगढ़ के नगर पंचायत बढ़नी में अंबेडकरनगर के मुडिला पोखरे के उत्तरी भीटे पर नगर पंचायत द्वारा ओपन जिम के नाम पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य का नगरवासी विरोध कर रहे थे, तनाव की स्थिति बन रही थी जिसके चलते प्रभारी जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। निर्माण कार्य रुकने के बाद गायत्री परिवार व अन्य शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व विहीन, नहीं खुलेगा सपा का खाता : केशव मौर्य
बढ़नी गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी डॉ. विश्वंभर सिंह और जेएन जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल श्री वेदमाता गायत्री शक्तिपीठ के निर्माणाधीन व प्रस्तावित बाउंड्रीवॉल के सामने स्थित पोखरे के भीटे पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा ओपन जिम के नाम पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य की शिकायत करने जिलाधिकारी संजीव रंजन से जिला मुख्यालय जाकर मिला।
शक्तिपीठ ट्रस्ट प्रतिनिधिमंडल के डॉ. विश्वंभर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि जिलाधिकारी संजीव रंजन की अनुपस्थिति में प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार से मुलाकात कर मुड़िला पोखरे पर मनमानी तरीके से बनवाए जा रहे ओपन जिम व्यायामशाला को रुकवाने से संबंधित एक शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ के मार्ग को अवरुद्ध करते हुए नगर पंचायत द्वारा मनमानी किया जा रहा है। इस संबंध में चेयरमैन सुनील गुप्ता से कई बार बातचीत भी किया गया, किंतु उनके व अधिशासी अधिकारी अजय कुमार द्वारा मनमानी करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा गया है। ओपनजिम का ना तो नगर पंचायत बोर्ड मीटिंग में सभासदों द्वारा किसी भी प्रकार का प्रस्ताव दिया गया है और ना ही शासन से स्वीकृति व टेंडर नोटिस ही किया गया।
प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर प्रभारी जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष ढेबरूआ छत्रपाल सिंह को फोनकर तत्काल प्रभाव से ओपन जिम के नाम पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया। डॉ. विश्वंभर सिंह ने बताया की मनमानी तरीके से बन रहे व्यायामशाला को अन्यत्र बनवाने की बात नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील गुप्ता से किया गया था, परंतु उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
गायत्री शक्तिपीठ के पदाधिकारियों ने भी की थी डीएम से शिकायत, प्रभारी डीएम ने की त्वरित कार्यवाही
निर्माणाधीन व्यायामशाला के एक तरफ हनुमान मंदिर एवं दूसरी तरफ निर्माणाधीन गायत्री शक्तिपीठ की जमीन है। गायत्री शक्तिपीठ पर जाने के रास्ते को अवरुद्ध करते हुए ओपन जिम व्यायामशाला बनवाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि इस ओपन जिम व्यायामशाला का निर्माण नहीं रुकवाया गया तो गायत्री शक्तिपीठ व नगर के गणमान्य लोग अनशन और आंदोलन को बाध्य होंगे।
बौखलाये चेयरमैन के भाई व ईओ ने कहे अपशब्द, बजरंग दल कार्यकर्ता ने थाने पर दी तहरीर
बजरंग दल, बढ़नी ब्लॉक मंत्री शुभम गुप्ता ने ढेबरुआ थाना पर एक लिखित शिकायत किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुड़िला पोखरे पर ओपन जिम के नाम पर जो निर्माण कार्य हो रहा था वहां मैं मौजूद था। प्रभारी जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा ओपन जिम के निर्माण कार्य को रोके जाने पर नगर पंचायत बढ़नी के चेयरमैन सुनील अग्रहरि के भाई सूरज अग्रहरि व अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचे और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। विरोध करने पर लड़ाई करने पर आमादा हो गए। इसके अलावा उक्त दोनों लोगों द्वारा बजरंग दल संगठन के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया। सूरज अग्रहरि व अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने निर्माण कार्य रुकवाने वालों को देख लेने तक की धमकी दी।
इस मामले में एसएचओ, ढेबरुआ छत्रपाल सिंह ने कहा कि बजरंग दल के शुभम गुप्ता द्वारा एक शिकायत मिली है। इसकी जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व विहीन, नहीं खुलेगा सपा का खाता : केशव मौर्य