- चहलवा-मटेही ग्रामसभा में सचिव विनय जाटव व बड़खाडिया-जंगल गुलरिया में दीपक चौधरी ने छठ घाटों पर सम्भाला मोर्चा, स्वच्छता व सुंदरता से घाटों पर बढ़ी रौनक, श्रद्धालुओं में हर्ष
उवेश रहमान
बहराइच। जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत सुजौली क्षेत्र के छठ घाटों पर प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था के चलते स्वच्छता और सुंदरता से रौनक देखने को मिल रहा है। महा पर्व छठ कर मौके पर पूजा करने पहुचने वाले श्रद्धालुओं के चेहरे छठ घाटों की सुंदरता को देख कर खिल उठे हैं। प्रशासन की व्यवस्था देखकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच के घाघरा बैराज गेट में फंसा मिला मृत घड़ियाल, वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया
इसके बाद सभी छठ घाटों पर समय रहते ही व्यवस्थाएं पूरी की गई। ग्राम पंचायत चहलवा के चमन चौराहा और घाघरा बैराज पर बड़े छठ घाट हैं जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए एकत्रित होते हैं। यहां पर ग्राम विकास अधिकारी विनय जाटव के द्वारा लगातार दो दिन से युद्धस्तर तैयारी कर साफसफाई से लेकर बेरिकेडिंग, टेंट, गोताखोरों की व्यवस्था और लाइट की व्यवस्था कर घाट को सुंदर तरीके से तैयार किया गया।
गुरुवार शाम को डूबते हुए सूरज की पूजा करने पहुचे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। लोगों ने ग्राम विकास अधिकारी जाटव समेत प्रशासनिक अमले को धन्यवाद दिया है। दूसरी ओर ग्रामसभा बड़खडिया के मौरहवा और जंगल गुलरिया व चफ़रिया और बाजपुर बनकटी में सचिव दीपक चौधरी ने व्यवस्था की कमान संभाली जहां के छठ घाट सुंदरता से खिल उठे, जिससे लोगों ने हर्षोल्लास के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन किया।