- चुनाव प्रचार के लिए भरथापुर गांव जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को जंगली हाथियों ने दौड़ाया, भाग कर बचाई जान… देखें Video
- हाथियों के मूवमेंट के चलते भरथापुर गांव के रास्ते पर करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा आवागमन
उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद बहराइच के भारत-नेपाल सीमा व कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ के जंगल के बीच बसे गांव भरथापुर बूथ संख्या एक क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को जंगली हाथियों ने दौड़ा लिया। कार्यकर्ताओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें : बहराइच के सुजौली और चफ़रिया में बीमारी को न्योता दे रहीं बजबजाती नालियां
आपको बताते चलें कि शनिवार को सुबह जिले के बूथ संख्या एक में स्थित भरथापुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य व मंडल आईटी संयोजक प्रफुल्ल जायसवाल अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे थे तभी जंगली हाथियों ने उन्हें दौड़ा लिया। इस दौरान सभी ने भाग कर किसी तरह जान बचाई है। इस दौरान हाथियों के मूवमेंट के चलते करीब एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। अन्य राहगीर भी परेशान रहे।
यहां देखें Video 👇
काफ़ी देर बाद हाथियों के रास्ते से हटने के बाद कार्यकर्ता गांव पहुचे। इस दौरान कार्यर्ताओं में मंडल महामंत्री विद्या प्रकाश विश्वकर्मा,मंडल मंत्री सत्य गोपाल चौहान, सेक्टर संयोजक राहुल बाथम, मंडल संयोजक सोशल मीडिया, हर्षित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
वन विभाग ने किया एलर्ट
कतर्निया घाट जंगल में भरथापुर मार्ग पर जंगली हाथियों के मूवमेंट का पता लगने के बाद कतर्निया घाट रेंज के वन अधिकारियों ने रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों को सजग रहने के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही क्षेत्र के बनकर्मियों को भी सजग रहकर ड्यूटी करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के सुजौली और चफ़रिया में बीमारी को न्योता दे रहीं बजबजाती नालियां