UPKeBol : Bihar PCS Exam Result : जौनपुर। बिहार लोक सेवा आयोग (पीसीएस) की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम शनिवार देर शाम को घोषित हुआ तो सफल अभ्यर्थी झूम उठे। इन सफलतम अभ्यर्थियों में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर निवासी प्रतिमा तिवारी भी शामिल है। प्रतिमा का चयन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी पद पर हुआ है। प्रतिमा की सफलता से घर में जश्न का माहौल है
यह भी पढ़ें : बहराइच में पत्नी सगे भांजे संग मुंबई फरार, तीन बच्चों के साथ पति ने खाया जहर, पति की मौत
विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के गांव आदेपुर (चटौरी) की निवासी प्रतिमा तिवारी का चयन बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हुआ है। शनिवार शाम को पीसीएस के घोषित अंतिम परिणाम में प्रतिमा को 896 वीं रैंक मिली है। उनका चयन ब्लाक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी पद पर हुआ है। प्रतिमा इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ परिवार के अन्य सदस्यों व गुरुजनों को दे रही हैं।
आपको बता दें कि पीसीएस की परीक्षा में चयनित प्रतिमा तिवारी के पिता फूलचंद तिवारी गन्ना मिल में पर्यवेक्षक पद से रिटायर हुए हैं तथा माता सरला तिवारी गृहणी हैं। प्रतिमा छः बहने और एक भाई हैं। प्रतिमा बहनों में सबसे छोटी हैं।
प्रतिमा ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की 68 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करके वह मुख्य परीक्षा में भी शामिल हो चुकी है। लेकिन उसका परिणाम अभी नहीं आया है। प्रतिमा ने बताया कि वह बिहार के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रयागराज में रहकर कर रही हैं।
अपनी सफलता से गदगद प्रतिमा तिवारी ने कहा कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के स्कूल में हुई इसके बाद उन्होंने बीएनपीएनएचएसएस मुंगराबादशाहपुर से हाईस्कूल और सार्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर से इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके बाद छत्रपति शिवाजी डिग्री कालेज सहसो प्रयागराज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
प्रतिमा की इस सफलता पर अमृत लाल पटेल, राम शिरोमणि तिवारी, राजन प्रसाद पाण्डेय, राकेश कुमार तिवारी, शिवशंकर तिवारी, घनश्याम तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पत्नी सगे भांजे संग मुंबई फरार, तीन बच्चों के साथ पति ने खाया जहर, पति की मौत