- बहराइच की शिक्षिका प्रीती मिश्रा को बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, लखनऊ में हुआ सम्मान समारोह
लखनऊ/बहराइच। लखनऊ में आयोजित पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में बहराइच जिले की शिक्षिका प्रीती मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन किया। विज्ञान विषय में शून्य निवेश पर आधारित शिक्षण सामग्री प्रस्तुत कर उन्होंने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में जंगल सफारी के दौरान बाघ दिखने से पर्यटक गदगद… देखें Video
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रीती मिश्रा का उत्कृष्ट योगदान
पिछले साल 23 अक्टूबर 2024 को लखनऊ स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में शिक्षिका प्रीती मिश्रा, जो उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवापदुम, पयागपुर में कार्यरत हैं, ने विज्ञान विषय पर शून्य निवेश वाली कक्षा उपयोगी सामग्री का निर्माण और प्रस्तुतिकरण किया।
निर्णायक मंडल ने उनके नवाचार को उत्कृष्ट मानकों के आधार पर परखा और जिले से उनका चयन किया। उनकी इस सफलता ने जिले को प्रदेश स्तर पर एक नई पहचान दिलाई।
लखनऊ में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए शिक्षिका प्रीती मिश्रा को लखनऊ में आयोजित एक सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
जिला शिक्षा अधिकारियों ने जताई खुशी
शिक्षिका की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य/उपनिदेशक श्री मनोज कुमार अहिरवार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह ने हर्ष जताया। उन्होंने शिक्षिका को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह योगदान जिले के अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
प्राथमिक विद्यालय बेलवापदुम, पयागपुर में कार्यरत शिक्षिका प्रीती मिश्रा ने विज्ञान विषय पर शून्य निवेश वाली कक्षा उपयोगी सामग्री का निर्माण और प्रस्तुतिकरण कर किया था अनोखा प्रयोग
वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर श्रीमती डाली मिश्रा ने भी शिक्षिका को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नवाचार से शिक्षा में नई क्रांति
प्रीती मिश्रा द्वारा तैयार की गई शून्य निवेश शिक्षण सामग्री यह दर्शाती है कि सीमित संसाधनों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रभावी बनाया जा सकता है। इस प्रकार की पहल से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी और शिक्षा को रोचक बनाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में जंगल सफारी के दौरान बाघ दिखने से पर्यटक गदगद… देखें Video