- कतर्नियाघाट में जंगल सफारी के दौरान बाघ दिखने से पर्यटक गदगद… देखें Video
- बंधा रोड पर वनराज की दस्तक, लखनऊ से आए पर्यटकों ने पहली बार किया दीदार
उवेश रहमान
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का रोमांच उस वक्त दोगुना हो गया, जब लखनऊ से घूमने आए पर्यटकों को बाघ के दर्शन हुए। यह नजारा बंधा रोड पर देखने को मिला, जहां अचानक वनराज की झलक पाकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहली बार यहां आए इन सैलानियों के लिए यह सफर यादगार बन गया।
यह भी पढ़ें : भरथापुर के ग्रामीणों की मदद को आगे आई एसएसबी, जंगली हाथियों के आतंक से बेहाल गांववालों को मिली राहत
पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं

गुरुवार, 6 फरवरी 2025 को लखनऊ से आए प्रवेश वर्मा, अतुल वर्मा और अजय वर्मा कतर्नियाघाट के जंगलों की खूबसूरती देखने पहुंचे थे। जंगल सफारी के दौरान जब वे बंधा रोड से गुजर रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर जंगल के राजा बाघ पर पड़ी। बाघ को अपने सामने देख वे सभी रोमांचित हो उठे और इस यादगार पल को कैमरे में कैद करने लगे।
कतर्नियाघाट में पहली बार आए थे सभी
यह तीनों पर्यटक पहली बार कतर्नियाघाट घूमने आए थे और जंगल की खूबसूरती से पहले ही प्रभावित थे। लेकिन सफारी के दौरान बाघ के दीदार ने उनकी यात्रा को और भी खास बना दिया। उन्होंने बताया कि यह अनुभव उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था और वे दोबारा यहां आने की योजना बनाएंगे।
कतर्नियाघाट में बढ़ रही टाइगर साइटिंग… देखें Video👇
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में कतर्नियाघाट में बाघों की साइटिंग में इजाफा हुआ है। वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह बेहद खुशी की बात है कि इस इलाके में बाघों की मौजूदगी लगातार देखी जा रही है। प्रशासन पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क है और गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कर रहा है।
क्या कहते हैं वन्यजीव विशेषज्ञ?
वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि पर्यटकों की बढ़ती दिलचस्पी और संरक्षण प्रयासों की वजह से कतर्नियाघाट में बाघों की संख्या में सुधार हो रहा है। जंगल सफारी के दौरान बाघ दिखना इस बात का संकेत है कि जंगल का इकोसिस्टम बेहतर स्थिति में है।