- बहराइच : पूर्व सांसद की धर्मपत्नी एवं वर्तमान सांसद की माताजी का हुआ निधन
- आज अयोध्या धाम में होगा अंतिम संस्कार
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के पूर्व सांसद श्री अक्षयबर लाल गोंड जी की धर्मपत्नी एवं वर्तमान सांसद श्री आनंद कुमार गोंड जी की माताजी का आज, 3 नवंबर 2024 को सुबह 3:30 बजे एम्स दिल्ली में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे अयोध्या धाम (फैजाबाद) में सरयू नदी के तट पर संपन्न किया जाएगा।
पूर्व सांसद श्री अक्षयबर लाल गोंड जी की धर्मपत्नी के निधन की खबर के बाद जिले में शोक की लहर है, शोक संवेदनाओं का ताता लगा हुआ है, लोग ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर रहे है।