- बहराइच : हाथियों के झुंड ने चिंघाड़ते हुए जमुनिहा गांव में गन्ने एवं धान की फसल को रौन्दा, दहशतजदा रहे ग्रामीण
- मौके पर पहुँची गजमित्रो व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को एलर्ट रहने के दिए निर्देश
उवेश रहमान
बहराइच। जिले के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी से सटे इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। हाथियों के झुंड ने चिंघाड़ते हुए जमुनिहा गांव में गन्ने एवं धान की फसल को रात भर रौन्द कर तहस-नहस कर दिया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशतजदा रहे।मौके पर पहुँची गजमित्रो व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को एलर्ट रहने के दिए निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच मे बिछिया-सुजौली मार्ग पर आधे घन्टे तक डटा रहा जंगली हाथी, थमा रहा आवागमन, दहशत मे रहे राहगीर… देखें Video

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अन्तर्गत जमुनिहा गांव में बीती रात 25 से 30 हाथियों के समूह ने किसानों की फसलों पर धावा बोलते हुए जमकर नुकसान पहुंचाया। हाथियों के झुंड ने किसान संतोष की दो बीघा गन्ने की फसल, कट्टर की 2 बीघा गन्ने की फसल, रामसिंह की 2 बीघा धान की फसल को रौनद कर नष्ट कर दिया। पूरी रात किसान हाथियों को भगाने का प्रयास करते रहे लेकिन प्रयास विफल रहा।
सुबह 4 बजे जंगली हाथियों का झुंड जंगल की ओर गया। सुबह सूचना पाकर वनक्षेत्राधिकारी रामकुमार ने वन रक्षक अकील अहमद व गजमित्रो की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर क्षति हुई फसल का आंकलन करने को कहा। उन्होंने बताया कि किसानों की फसलों का क्षति का आंकलन करके मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी। गजमित्रो कि टीम ने ग्रामीणों को जागरूक रहते हुए सुरक्षित रहने का निर्देश दिया है।