- बहराइच : दो हाथियों के समूह ने किसान की सात बीघा धान की फसल को रौंद कर किया चौपट, डीएफओ ने एलिफैंट एक्सपर्ट के साथ संभाला मोर्चा
- गजमित्रों की टीम ने सहयोग करते हुए भवानीपुर गांव के निकट से हाथियों को भगाने में की मदद
उवेश रहमान
बिछिया : बहराइच। जिले के भवानीपुर गांव के निकट दो हाथियों के समूह ने किसान की सात बीघा धान की फसल को रौंद कर चौपट कर दिया। हाथियों के उत्पात की खबर मिलने के बाद डीएफओ ने एलिफैंट एक्सपर्ट के साथ खुद मोर्चा संभाल लिया है। गजमित्रों की टीम ने डीएफओ ने एलिफैंट एक्सपर्ट का सहयोग करते हुए भवानीपुर गांव के निकट से हाथियों को भगाने में मदद की, इसके बाद ग्रामीणों ने राहत भी महसूस की।
यह भी पढ़ें : रात में पिंजरे में कैद हुई मादा तेंदुए को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ट्रांस गेरुआ के जंगलों में छोड़ा गया
कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य में जंगली हाथियों की चहलकदमी बदस्तूर जारी है। पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड भवानीपुर में सबसे ज्यादा दिख रहा है। लगातार शाम होते ही हाथियों का झुंड फसलो को नुकसान पहुंचा रहे है। बीती रात भी दो हाथियों का झुंड किसान राजू के खेत मे घुस गया और लगभग सात बीघा धान की फसल नष्ट कर दी।
हाथी निकलने की सूचना पा कर न्यूज़ के प्रोजेक्ट मैनेजर व हाथी विशेषज्ञ अभिषेक और डीएफओ कतर्नियाघाट बी शिवशंकर ने मिलकर मोर्चा संभाला और गजमित्रो के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को भगाने में मदद की। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी भागे।
कतर्नियघाट रेंज कार्यालय के निकट मचाया उत्पात
भवानीपुर गांव के निकट से निकले हाथियों का झुंड कतर्नियघाट रेंज कार्यालय पहुंच गया और सड़क मार्ग पर लगे साइन बोर्ड को उखाड़ दिया और जंगल के अंदर प्रवेश बैरियर को भी छतिग्रस्त कर दिया। हाथी विशेषज्ञ ने बताया कि इन दिनों कतर्नियाघाट में हाथी का मूवमेंट कुछ ज्यादा है लोगो को सतर्क रहने की आवश्यक्ता है। गजमित्रो को भी एलर्ट रहने को कहा है, लगातार गजमित्र वन विभाग के साथ मिलकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है।