UPKeBol : सीतापुर। जिले के चंद्रसेनी गांव में दो दिनों से बौद्ध कथा का प्रवचन चल रहा था। प्रवचन के दौरान बौद्ध धर्म के कुछ अनुयायियों ने अपने संबोधन में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। कई देवी देवताओं का नाम लेकर के उन्हें अपमानित करने की कोशिश की गई। इस प्रवचन का आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मौके पर हो रही बौद्ध कथा को बंद करवा दिया है। साथ ही वायरल हो रहे ऑडियो की जांच शुरू कर दी है। बौद्ध कथा में हिंदू देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी से लोगों में काफी नारागी है।
यह भी पढ़ें : बेटे की मौत के बाद सदमे में आई मां ने फंदे से लटककर दी जान
यूपी के सीतापुर जिला अंतर्गत सेउता क्षेत्र के चंद्रसेनी गांव में एक बौद्ध कथावाचक द्वारा हिंदू देवी देवताओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में ग्रामीणों ने रेउसा थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने गांव में हो रही कथा पर रोंक लगाकर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीण, संदीप अवस्थी बजरंगी, विनय मिश्रा आदि ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि चंद्रसेनी गांव में कैलाश व दिवाकर आदि ग्रामीणों के द्वारा बुद्ध कथा का आयोजन किया गया था। कथा वाचक बीपी गौतम व उनके सहयोगी आर.के. बौद्ध द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया व उनकी आस्था को ठेस पहुंचाया गया। जिससे ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
ग्रामीणों का कहना है। कथा का कोई परमिशन भी नहीं था और लाउडस्पीकर में तेज आवाज में हिंदू देवी देवताओं के प्रति लगातार अपमानजनक व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। जिसमें लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। लोगों ने कथा की ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल की है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कथा पर रोक लगवा दी है।
यह भी पढ़ें : बेटे की मौत के बाद सदमे में आई मां ने फंदे से लटककर दी जान