- बहराइच में बवाल के बाद हरदी थानाध्यक्ष और महसी चौकी इंचार्ज सस्पेंड, विसर्जन शुरू
- मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद फायरिंग में युवक की मौत के बाद हुआ बवाल
- पूरे जिले में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस
बहराइच। बहराइच में बवाल के बाद हरदी थानाध्यक्ष और महसी चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। उधर मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद फायरिंग में युवक की मौत के बाद हुए बवाल को लेकर पूरे जिले में देर रात तक अफरा तफरी की स्थिति रही, हालांकि एसपी की कार्यवाही के बाद दुर्गा प्रतिमाओं का जुलूस विसर्जन के लिए नदी के तट की ओर रवाना हुआ। पूरे जिले में हाई अलर्ट के साथ ही, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद फायरिंग में युवक की मौत के बाद बवाल, विसर्जन जुलूस रुका… देखें Video
यूपी के बहराइच जिले के महसी तहसील अंतर्गत महराजगंज कस्बे में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव और फायरिंग की घटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई इसके बाद बवाल की स्थिति बन गई। जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई। विसर्जन जुलूस में युवक की हत्या के बाद मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर जोरदार प्रदर्शन हुआ। विधायक महसी और डीएम के आश्वासन पर किसी तरह प्रदर्शनकारी शांत हुए। वही घटना के विरोध में जिले में विभिन्न स्थानों पर विसर्जन जुलूस देर रात तक सड़कों पर रुका रहा।
इस पूरी घटना की जाँच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्वयं की। पुलिस अधीक्षक ने पूरी घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए हरदी थाना अध्यक्ष एसके वर्मा और महसी चौकी इंचार्ज शिव कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है वह स्वयं भी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। माना जा रहा है कि थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज पर गाज गिरने के बाद अब हल्का क्षेत्र के सिपाही और उप निरीक्षक भी कार्यवाही की जद में आ सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्यवाही के बावजूद देर रात तक जिले में विभिन्न स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला रात 12:00 बजे शुरू हो गया। अधिकारी दुर्गा महा समिति के पदाधिकारी से वार्ता करते हुए दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करते रहे।