UPKeBol : राजस्थान : कोटा। मध्य प्रदेश में पति को छोड़ राजस्थान के कोटा शहर में प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही एक महिला ने नवरात्रि के पहले दिन अपने प्रेमी की ही ईट से कूच कर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी के लाश को कमरे में बंद कर पति के पास मध्य प्रदेश चली गई। लाश से जब बदबू आने लगी तब मोहल्ले वासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला खुलवाया तो सड़ी गली लाश मिली। काफी मशक्कत के बाद नवरात्र समापन के अवसर पर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया है। महिला द्वारा प्रेमी की हत्या का कारण शारीरिक संबंध बनाने के दौरान प्रेमी द्वारा लिए गए वीडियो और फोटो से ब्लैकमेलिंग करना बताया जा रहा है। हत्या आरोपी महिला को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : लंका दहन से मचा हाहाकार, अक्षय कुमार गए परलोक सिधार
आपको बता दें कि यह सनसनीखेज घटना राजस्थान प्रान्त के कोटा शहर अंतर्गत नांता थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र में स्थित गणेशपाल के एक बंद मकान से बीते 18 अक्टूबर को बदबू आने का एहसास आसपास के पड़ोसियों को हुआ। पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब बदबू ज्यादा बढ़ी तो तालाबंद मकान पर लोगों का शक गया। बदबू से परेशान पड़ोसियों ने नाता थाने की पुलिस को बंद मकान से आ रही असहनीय बदबू की जानकारी दी।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़वाया तो कमरे के अंदर सड़ी गली लाश देखकर पुलिसकर्मी और पड़ोसी चौंक गए। पुलिस ने मकान मालिक को बुलवाया तो मृतक की पहचान रामगंजमंडी के निवासी 30 वर्षीय नरेश गुजराती पुत्र जीवन के रूप में हुआ। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि गुजराती कोटा जिले में पत्थर तोड़ने का काम करता था और वह 15 दिन पहले ही एक महिला के साथ मकान में रहने के लिए आया था। महिला को गुजराती अपनी पत्नी बताता था।
लेकिन मकान मालिक के इस बयान के सापेक्ष घटना के बाद से महिला का कहीं आता-पता नहीं था। पड़ोसी भी महिला के बारे में पुलिस को कुछ खास नहीं बता सके। इस पर नाता थाने की पुलिस ने सर्विलांस टीम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। कड़ी तफतीश के बाद पुलिस को महिला की जानकारी मिल गई।
नरेश के साथ रहने वाली महिला की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई। एक सीसीटीवी फुटेज में वह अंतिम बार मकान में ताला लगाकर नवरात्र के पहले दिन जाते हुए दिख रही थी। लेकिन महिला के वापस लौटने का डिटेल्स सीसीटीवी फुटेज में नहीं मिला। जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया की नरेश की हत्या के बाद महिला कमरे में ताला लगाकर फरार हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज से मिली फोटो के आधार पर पुलिस ने और जांच की तो जानकारी मिली कि महिला मध्य प्रदेश के धार इलाके की निवासी है। महिला की शिनाख्त किरण के रूप में हुई।इस पर नांत थाने की एक पुलिस टीम धार के लिए रवाना हुई। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से मध्यप्रदेश के धार में किरण को उसके पति के पास से पकड़ा गया।
शारीरिक संबंध बनाते समय रिकॉर्ड कर लिया था वीडियो
राजस्थान के नांत थाने लाकर महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। महिला ने पुलिस को बताया कि वह पति से अलग होकर पत्थर तोड़ने का काम करने वाले नरेश के साथ कुछ महीनो से लिव इन में रह रही थी। महिला ने बताया कि वह नरेश को प्रेम करती थी लेकिन नरेश ने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसका वीडियो और फोटो ले लिया था। इसके बाद यह वीडियो और फोटो उसके पति के पास भेज दिया।
महिला ने बताया कि इतना ही नहीं नरेश उस वीडियो और फोटो के द्वारा ब्लैकमेल करने लगा था। जिसके चलते उसने नरेश की हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए सर को ईंट से कूच दिया और वापस धार जाकर पति से माफी मांग कर उसके साथ घर में रहने लगी।
यह भी पढ़ें : लंका दहन से मचा हाहाकार, अक्षय कुमार गए परलोक सिधार