- पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को सात साल की सजा, 50 हजार जुर्माना… देखें Video
Former MP Dhananjay Singh sentenced to seven years, fined Rs 50 thousand : जौनपुर। एमपी एमएलए कोर्ट ने बुधवार को जौनपुर जिले के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में सात साल की सजा सुनाई है साथ ही 50 हजार रुपया जुर्माना भी ठोंका है। सजा सुनाए जाने के बाद जेल ले जाते समय पूर्व सांसद धनन्जय बोले हमें चुनाव से रोकने के लिए षड़यंत्र रचा गया है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में स्पा सेंटर की महिला बता रही थी बॉडी से बॉडी मसाज का रेट, स्पा एंड सैलून संचालक सहित तीन पर केस दर्ज
आपको बताते चलें कि 10 मई 2020 को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल ने जौनपुर के लाइन बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। अपनी एफआईआर में मैनेजर अभिनव ने कहा था कि विक्रम और उसके साथियों ने उसका अपहरण किया और जबरन धनंजय सिंह के आवास पर ले गए, वहां धनंजय ने पिस्टल निकाल कर धमकाते हुए रंगदारी मांगा। मैनेजर अभिनव सिंघल ने एफआईआर में यह भी कहा था कि आरोपियों ने जबरन गिट्टी बालू की आपूर्ति के लिए दबाव डालते हुए धमकी दिया।
मैनेजर अभिनव सिंघल की एफआइआर पर आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे, बाद में एफआईआर दर्ज करवाने वाले मैनेजर अभिनव अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने बयान देते समय एफआइआर में कही गई बातों से मुकर गए और अदालत में बयान दिया कि धनंजय व विक्रम ने न तो उनका अपहरण करवाया है और न ही रंगदारी मांगी है। अदालत पर मैनेजर अभिनव के दिए गए इस बयान का फायदा विक्रम को तो मिल गया लेकिन पूर्व सांसद धनंजय सिंह तनिक चूक गए।
यहाँ देखें Video 👇
सूत्रों की माने तो पहले विवेचक ने फाइनल रिपोर्ट टीओ ऑफिस में दाखिल भी कर दी थी बाद में पुलिस के उच्च अधिकारी के आदेश से पुनः विवेचना हुई और इस बार चार्ज शीट दाखिल हुई। जिस पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए एडीजे चतुर्थ शरद कुमार त्रिपाठी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दोषी करार दिया था, बुधवार को अदालत ने मामले में दोषी पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी मामले में 7 साल की सजा सुनाई साथ ही 50 हजार रुपया जुर्माना भी लगाया।
जानिए सजा सुनने के बाद जेल जाते समय क्या बोले धनंजय सिंह… देखें Video 👇
जौनपुर की एमपी एमएलए अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कारागार ले जाया गया। अदालत जाते समय पूर्व सांसद ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा गया है। अदालत में सुनवाई के दौरान धनंजय सिंह के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी।