UPKeBol : गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे घर में नाबालिग भतीजी अकेली थी तभी पहुंचे सगे चाचा ने भतीजी को कमरे में ले जाकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। तीन दिन बाद बेटी के गुमसुम रहने पर मां को घटना की जानकारी हुई तो मां ने देवर से विरोध किया। इस पर देवर ने पूरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी और फरार हो गया। इस मामले में काफी दबाव के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर घटना की जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार और मामले में कार्यवाही की मांग की है। एसपी ने पुलिस टीम गठित कर आरोपी के धरपकड़ के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Love story : नीदरलैंड की गैब्रिएला डूडा बनी यूपी के हार्दिक की दुल्हन
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना अंतर्गत एक गांव निवासी परिवार के लोग 25 नवंबर को खेत पर काम करने के लिए गए थे। घर पर सिर्फ 16 वर्षीय बेटी अकेली थी। इसी दौरान सगा चाचा घर पहुंच गया। भतीजी को अकेला देख चाचा की नियत बिगड़ गई।
भतीजी को कमरे में ले जाकर अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध करने पर भतीजी की पिटाई कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद मुंह खोलने पर पूरे परिवार को खत्म करने की बात कही।
किशोरी का कहना है कि शाम को परिवार के लोग जब खेत से घर लौटे तो किशोरी ने डरते-डरते अपने बुआ से पूरी घटना बताई। लेकिन बुआ ने मदद करने के बजाय किशोरी को चुप रहने की सलाह दी।
बुआ के इस एक्शन के बाद किशोरी गुमसुम रहने लगी लेकिन उसके सगे चाचा की हरकत बंद नहीं हुई। वह सुबह शाम भतीजी से मौका पाकर अश्लीलता करते हुए नाजुक अंगों से छेड़छाड़ करने लगा।
बेटी को गुमसुम देख बुधवार को माँ ने शक्ति से पूछताछ की तो किशोरी ने फफकते हुए आप बीती बताई। इस पर मां भी भड़क उठी। मां ने देवर से घटना के मामले में शिकायत की तो देवर ने अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा भाभी को धमकाते हुए पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी।
इस पर किशोरी की मां ने पति के साथ थाने पहुंच कर तहरीर दी। भोजपुर थाने की प्रभारी निरीक्षक ने काफी दबाव पड़ने के बाद घटना का केस दर्ज किया है।
लेकिन आरोपी के गांव में होने के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं किया है, परिजनों का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद से आरोपी निरंतर धमकी देते हुए केस वापस न लेने पर जान से मारने की बात कह रहा है।
पीड़ित परिवार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मोदीनगर से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने भोजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को पुलिस टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Love story : नीदरलैंड की गैब्रिएला डूडा बनी यूपी के हार्दिक की दुल्हन