UPKeBol : सुल्तानपुर। एसटीएफ, पुलिस व इंटिलिजेन्स को धता बताकर एक लाख के इनामिया बदमाश इस्माईल उर्फ प्रिंस ने लखनऊ की एक निचली अदालत में सरेंडर कर दिया। पुलिस प्रिंस को तलाशती रही लेकिन उसे प्रिंस के सरेंडर करने की भनक तक नहीं लगी।
यह भी पढ़ें : अकाउंटेंट से हुई लूट का पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरे गिरफ़्तार, नगदी, चाकू, कागज़ात व बाइक बरामद
ज्ञातव्य है कि पखवारे भर पूर्व हुए अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में प्रिंस नामजद अभियुक्त है। मुख्य अभियुक्त एवं एक लाख के इनामिया सिराज उर्फ पप्पू का वो साथी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के घरहां निवासी इस्माईल उर्फ प्रिंस लखनऊ की एक अदालत में हाजिर हुआ। वह 2019 में लूट के एक पुराने मामले में जमानत पर था।
यह जमानत निरस्त करवाकर उसने आत्मसमर्पण कर दिया। इस बाबत एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि इस्माइल उर्फ प्रिंस लूट के एक मामले में जमानत पर था। जमानत निरस्त करवाकर वह कोर्ट में हाजिर हो गया है। पुलिस सिराज अहमद को जल्द ही दबोच लेगी।
अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या में है नामजद ईनामी शूटर प्रिंस
आपको बता दें कि 6 अगस्त को कोतवाली देहात के भुलकी चौराहे पर अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिवक्ता के भाई मुनव्वर को गोली लगी थी जिसे लखनऊ रेफर किया गया है। 6 नामजद व विवेचना के दौरान प्रकाश में आए 2 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है। हिस्ट्रीशीटर सिराज व प्रिंस फरार थे जिन पर शासन से 1-1 लाख का इनाम घोषित हुआ।
उधर सीजेएम कोर्ट के निर्देश पर चार दिनों तक सिराज के घर व बुधवार को प्रिंस के घर की कुर्की की गई। बताया जा रहा है प्रिंस (22) के माता पिता पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। पिता पेंटर का काम करते थे। दो चाचा हैं जिनसे उसका कोई रिश्ता नहीं है।
कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने बदले उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने गुरुवार को दस उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। लंबे समय से टीएसआई रहे अनूप कुमार सिंह को शाहगंज चौकी इंचार्ज का प्रभार सौंपा गया है। बीते दिनों एसपी ने शाहगंज चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया था। वहीं एसपी ने एसआई अखिलेश सिंह को धम्मौर थाने से कोतवाली नगर के केएनआई चौकी पर स्थानांतरित किया है। कोतवाली नगर के केएनआई चौकी पर तैनात रहे एसआई धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को जयसिंहपुर कोतवाली की बरौंसा चौकी का प्रभार दिया है। एसआई तौयब खां को पुलिस लाइन से सम्मन सेल व एसआई महेश चंद्र को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया है।
उधर एसआई नरसिंह यादव पुलिस लाइन से थाना चांदा और एसआई कमल सिंह को पुलिस लाइन से यूपी 112 कार्यालय पर भेजा गया है जबकि पुलिस लाइन में रहे एसआई विमल कपूर को थाना धम्मौर, एसआई लल्लन प्रसाद यादव को पुलिस लाइन से चांदा, एसआई राजेश चंद्र तिवारी को पुलिस लाइन से थाना चांदा में तैनाती दी गयी है।
यह भी पढ़ें : अकाउंटेंट से हुई लूट का पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरे गिरफ़्तार, नगदी, चाकू, कागज़ात व बाइक बरामद