UPKeBol : हापुड़। कोतवाली देहात पुलिस ने 11 दिन पूर्व गांव धनौरा स्थित पेट्रोल पंप के पास अकाउंटेंट से हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ़्तार किया है। इन सभी के कब्जे से लूटी गई नगदी, चाकू, कागज़ात व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की हुई है।
यह भी पढ़ें : युवक पड़ोस की युवती से करता था प्रेम लेकिन अचानक फांसी के फंदे पर झूला
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि गांव खड़खडी निवासी संदीप त्यागी अपनी स्कूटी से नोएडा कंपनी में काम करके अपने घर लौट रहे थे। गांव धनौरा स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन पर चाकुओं से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इस घटना की जानकारी पर पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर जांच के लिये चार टीम गठित की। जिसमें निरीक्षक दिलीप विष्ठ व उनकी टीम उप निरीक्षक शरद यादव, विनोद कुमार, व सुभाष चंद आदि पुलिस टीम ने सौरभ विधुरी व रोहित पाल निवासीगण गांव असावर थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर और प्रिंस चावड़ा निवासी समकोला थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में रोहित पाल ने बताया कि वह संदीप त्यागी की कंपनी में ही काम करता है। संदीप त्यागी के कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर रहते हुए उसके बैग में तीन से चार लाख रुपए होते है। जोकि कंपनी में काम करने वालों को तनख्वाह के रूप में दिए जाते है। उसने यह सब बातें अपने गांव के ही सौरभ विधूरी को बताई सौरभ ने इस पूरे घटनाक्रम का रोड मैप तैयार कर अपने एक तीसरे साथी प्रिंस चावड़ा की मदद से इस लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह घटना पुलिस को ब्लाइंड घटना के रूप में एक चुनौती बनी हुई थी। जिसका खुलासा करने वाली टीम को उन्होंने दस हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें : युवक पड़ोस की युवती से करता था प्रेम लेकिन अचानक फांसी के फंदे पर झूला