- बहराइच में घाघरा नदी के किनारे गए युवक पर मगरमच्छ का हमला, 10 मिनट संघर्ष कर बचायी जान
- गंभीर हालत में युवक पीएचसी से सीएचसी रेफर, शौच करने के लिए घर से निकला था युवक
उवेश रहमान
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में घाघरा नदी के किनारे शौच करने के लिए गए युवक पर सोमवार को झाड़ियों में छिपे मगरमच्छ ने हमला कर दिया। युवक ने शोर मचाते हुए लगभग 10 मिनट तक मगरमच्छ से संघर्ष कर अपनी जान बचायी। लेकिन इस दौरान मगरमच्छ के हमले में युवक़ गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में युवक को पीएचसी पहुंचाया गया वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीएचसी रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट जंगल से सटे इलाकों में फिर जंगली हाथियों की दस्तक, भवानीपुर गांव के निकट चिंघाड़ते हुए किया उत्पात
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खडिया के मौरहवा गांव में घाघरा नदी के किनारे सोमवार दोपहर को शौच करने गए 35 वर्षीय राजेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार पर नदी के किनारे झाड़ियां में छिपे मगरमच्छ ने हमला कर दिया।
अचानक हुए मगरमच्छ के हमले से युवक़ सकते में आ गया लेकिन इस बीच शोर मचाते हुए वह मगरमच्छ से भिड़ गया। युवक ने मगरमच्छ से लगभग 10 मिनट तक संघर्ष किया। करीब 10 मिनट संघर्ष के बाद युवक किसी तरह मगरमच्छ के चंगुल से बचकर भाग निकला।
इस दौरान युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, सभी ने आनन-फानन में युवक को घायल अवस्था में पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे सीएचसी मिहीपुरवा रेफर कर दिया है। हमले में युवक का हाथ और पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है। घटना की सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई है। इस घटना के बाद आसपास गांव के लोग दहशत में है।