- पुलिस ने बहराइच के महाराजगंज में सांप्रदायिक हिंसा के पांच आरोपियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
- सभी आरोपी नेपाल भागने की कर रहे थे कोशिश
बहराइच। जिले के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पांच संदिग्धों के साथ मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो आरोपियों को पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में बवाल के बाद हरदी थानाध्यक्ष और महसी चौकी इंचार्ज सस्पेंड, विसर्जन शुरू

पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में 62 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार थे। जब पुलिस को पता चला कि आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे हैं, तो विशेष टीम ने उन्हें कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हाड़ा बसेहरी गांव के निकट नहर के पास घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी देखकर आरोपियों ने हमला किया, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद फहीन, मोहम्मद तालीम, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफज़ल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
यहां देखें Video 👇
गौरतलब है कि पिछले रविवार को दुर्गा पूजा के दौरान जुलूस में डीजे बजाने को लेकर हिंसा हुई थी, जिसमें राम गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया था और पुलिस ने गांव के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
पुलिस छावनी में तब्दील है रेहुआ मंसूर गांव
जिले के महाराजगंज में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक संघर्ष में रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल की मौत हुई थी, मौत के विरोध में आसपास के गांव में भी लोगों का आक्रोश देखने को मिला था। उसे घटना के बाद रेहुआ मंसूर गांव में पुलिस ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है। गांव जाने वाले रास्तों पर जगह जगह पुलिस तैनात है। आने जाने वाले लोग बेरीकेटिंग से होकर गुजर रहे हैं उनसे सघन पूछताछ भी हो रही है। गांव में राजनीतिक लोगों के साथ मीडिया को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में बवाल के बाद हरदी थानाध्यक्ष और महसी चौकी इंचार्ज सस्पेंड, विसर्जन शुरू