- अयोध्या के गेस्ट हाउस में दो मंत्रियों के सामने डीएम से भिड़े महंत राजू दास, वापस ली गयी महंत की सुरक्षा
- डीएम नीतीश कुमार ने राजू दास की सुरक्षा में तैनात गनर लिया वापस
- बिना गनर के रात में हनुमानगढ़ी वापस लौटे राजू दास, चुनाव परिणाम आने के बाद राजू दास ने जिला प्रशासन पर लगाया था गंभीर आरोप
अयोध्या। यूपी के अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर बीजेपी के बड़े पदाधिकारी मंथन कर रहे है। इसी बीच विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर रामनगरी पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही की मौजूदगी में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की डीएम अयोध्या से कड़ी नोक झोंक हो गई। घटना से नाराज डीएम अयोध्या नीतीश कुमार ने राजू दास की सुरक्षा में तैनात गनर को वापस ले लिया।
यह भी पढ़ें : बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के कतर्नियाघाट और धर्मापुर रेंज में नए रेंजर की हुई तैनाती
सूत्रों की माने तो गुरुवार रात 11 बजे सरयू अतिथि भवन में हार की समीक्षा के लिए विधायक, मेयर और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे। उसी समय अपना फीडबैक देने जब महंत राजू दास भी वहां पहुंचे। मौके पर डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद थे। यह दोनों अधिकारी महंत राजू दास की ओर से चुनाव परिणाम आने के बाद वीडियो जारी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने से पहले से खफा थे। जब राजू दास अफसरों की शिकायत शुरू की तो डीएम नाराज हो गए। इसके बाद महंत से उनकी बहस हो गई। उन्होंने महंत के पास बैठने से ही इनकार कर दिया।
यहाँ देखें Video 👇
इसके ठीक बाद राजूदास के पास मौजूद एकमात्र गनर को वहीं से वापस बुला लिया गया। महंत राजू दास को बिना गनर रात में हनुमानगढ़ी लौटना पड़ा। महंत राजू दास ने बताया- पहले उनके बाद कुल 2 गनर थे।एक को चुनाव के बाद हटा लिया गया था। एक बचा हुआ गनर हॉट-टॉक के बाद हटा लिया गया।