- परम्परागत तरीके से 14 जून को आयोजित होगा लक्कड़ शाह का सालाना उर्स
- हजरत सैय्यद हासिम अली उर्फ लक्कड़ शाह की मजार पर होगी फातिहा, उमड़ेगी आस्था
उवेश रहमान : बहराइच। लक्कड़ शाह बाबा की मजार पर आगामी 14 जून को परम्परागत तरीके से सालाना उर्स आयोजित होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। हजरत सैय्यद हासिम अली उर्फ लक्कड़ शाह की मजार पर आस्था का सैलाब प्रतिवर्ष की तरह उमड़ेगा। जायरीन जियारत करते हुए फातिहा पढ़कर अमनो आमान की दुआ मांगेंगे।
यह भी पढ़ें : ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर रही बजरंगबली के जयकारे की धूम
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत मिहीपुरवा-कतर्नियाघाट मार्ग पर मुर्तिहा के जंगल में स्थित हजरत सैय्यद हासिम अली उर्फ लक्कड़ शाह का सालाना उर्स 14 जून दिन शुक्रवार को है। इस सालाना उर्स में प्रतिवर्ष बहराइच समेत आसपास दूर दराज व पड़ोसी देश नेपाल से जायरीन लक्कड़ शाह की मजार पर अपनी फरियाद लेकर चादर चढ़ाकर फातिहा पढ़ने के लिए पहुचते हैं।
यहां लोग अपनी मन्नतों के साथ दुआएं कर लंगर भी चलवाते हैं। मेला कमेटी के सेक्रेटरी इसरार अहमद ने बताया कि लक्कड़ शाह की मजार पर हर साल मेला लगने का रिवाज है लेकिन कोविड के समय से वन विभाग की ओर से मेले पर पाबंदी रहती है।
उन्होंने बताया कि इस बार सालाना उर्स 14 जून को है। उन्होंने बताया कि 4 जून के बाद मेला आयोजन के लिए प्रशाशन से परमीशन मांगी जाएगी। फिलहाल कमेटी की ओर से प्लान बनाकर तैयारी शुरू कर दी गई है, जिससे योजना बद्ध तरीके से मेले की तैयारी सुचारू रूप से हो सके आने वाले जायरीन को दिक्कत न हो।
मेला कमेटी के ये हैं सदस्य
कमेटी – सदर रईश अहमद, सेक्रेटरी इसरार अहमद, नायाब सदर मौलवी जकी, सद्दाम हुसैन, अनवारुल वकील, लियाकत खान, राहत अली, शब्बीर अली अन्य
यह भी पढ़ें : ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर रही बजरंगबली के जयकारे की धूम